बारिश में भीगते रहे ग्रामीण घण्टों बाद अधिकारियों ने सुनी फरियाद प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज एक अलग दृश्य देखने को मिला। जहां तेज बारिश के बावजूद बिछुआ और सिंगोड़ी टोला के ग्रामीण सड़क सहित अन्य मांगों को लेकर अधिकारियों के इंतजार में भीगते हुए खड़े रहे। हालांकि अधिकारियों का लंच टाइम हो जाने के कारण एक घंटे की देरी के बाद एसडीएम कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे और फरियादियों का ज्ञापन स्वीकार कर उनकी समस्याएं सुनी गई। इससे आप अंदाजा लगा सकते है। कि सरकार शासन प्रशासन गरीबो और आमजनों को लेकर तमाम योजनाएं बनाने की बात करें लेकिन आज भी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। झमाझम बारिश : कहीं पुल के ऊपर से बह रहा पानी तो डेम के गेट खुले जिले भर में सुबह से हो रही झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह से हो रही बारिश को लगभग 4 इंच से अधिक होने का अनुमान जताया जा रहा है। वही तेज बारिश के कारण सिंगोड़ी की पेंच नदी का पुल उफान पर है तो चौरई माचागोरा डेम के 6 गेट खोल दिये गए है। इस आफत की बारिश के कारण किसानों की फसल को भी नुकसान बताया जा रहा है। वही निचले स्तर के घरों में पानी भर गया है। वही मौसम विभाग ने जिले में 3 दिन के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है । बारिश की झड़ी : माचागोरा डैम के छह गेट खोले गए मंगलवार को सुबह से ही जिले में हो रही तेज बारिश शहर समेत आंचलिक क्षेत्र तरबतर हो गया। वही लगातार हो रही बारिश की वजह से चौरई क्षेत्र में स्थित माचागोरा डैम में सुबह से ही पानी लबालब भर जाने के कारण दोपहर 2 बजे डेम का चौथा गेट खोलना पड़ा। वही बारिश बंद न होने कारण शाम के वक्त छठवां गेट भी खोलना पड़ा। पानी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में संभावना है कि यदि एक दो दिन बारिश इसी तरह बरसती रही तो माचागोरा डैम के सभी 8 गेट खोलने पड़ेंगे। प्रशासन ने तेज बारिश होने के चलते अलर्ट जारी कर दिया है । वही डैम के निचले हिस्सों में रहने वालों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। नोटिस के बाद अतिक्रमण न हटाने पर चला बुलडोजर जुन्नारदेव क्षेत्र के धार्मिक स्थल नागदेव मंदिर परिसर के आसपास पसरे अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्यवाही की गई है । बता दे कि क्षेत्र में लगभग 8 एकड़ की शासकीय भूमि जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रु की बताई जा रही है। जिस जिस पर स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था प्रशासन द्वारा पूर्व में अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन उसके बावजूद अतिक्रमण न हटने पर प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। सांसद के प्रयासों से पेंच क्षेत्र की रोड सेल की ई टेंडर प्रक्रिया हुई प्रारंभ सांसद बंटी साहू के प्रयासों से पेंच क्षेत्र की रोड सेल की ई आक्शन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सांसद बंटी विवेक बंटी साहू ने विगत दिनों डब्लूसी एल के सीएमडी से मुलाकात की और अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पेंच और कान्हान क्षेत्र की समस्याओं को उठाया इसमें प्रमुख समस्या पेंच क्षेत्र की रोड सेल का ई ऑक्शन बंद होना था। जो विगत 8 महीना से बंद पड़ा था। सांसद जी के प्रयासों से पेंच क्षेत्र की उरधन खदान से 20 हजार टन और माथनी खदान से 1500 टन कोयले के ऑक्शन की जानकारी डब्लूसीएल ने अपनी वेबसाइट में जानकारी अपलोड की गई। विगत दिनों ही पेंच कन्हान ट्रक मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बंटी खंडूजा अपने साथियों के साथ सांसद से मिलकर इस समस्या को उठाया गया था। जनसुनवाई में सुनी 97 आवेदकों की समस्यायें प्रति सप्ताह मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज 97 आवेदकों समस्याएं सुनी गई। और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए प्रेषित किया गया । कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अपर कलेक्ट के.सी.बोपचे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति दिलाने जमीन का सीमांकन करने अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने फौती नामांतरण दर्ज करने विद्युत प्रदाय करने तथा विद्युत पोल लगाने आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर-एसपी ने ली की बैठक पांढुरना जिले में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले ईंद मिलादुन्नबी पर्व और गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर अजय देव शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की सयुंक्त बैठक ली। इस बैठक में आयोजनों के दौरान सुरक्षा व प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम तहसीलदार व एसडीओपी व टीआई ने उनके क्षेत्रों में होने वाले आयोजनों की जानकारी प्रस्तुत कीं और इन आयोजनों के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया । अन्तरर्राष्ट्रीय कराते स्पर्धा में छिन्दवाड़ा के खिलाड़ियों को 18 गोल्ड डिस्ट्रिक्ट स्र्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन व सेल्फ डिफेन्स स्कूल ऑफ इंडियन कराते के संयुक्त तत्वधान में बेंगलुरु में आयोजित अंतररास्ट्रीय स्पर्द्धा में छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 स्वर्ण पदक जीते। जिसमे 5 सिल्वर मेडल और 4 ब्राउनस मेडल के साथ जिले के खिलाड़ियों ने कुल 27 पदक प्राप्त किये। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कराते प्रमुख लराजेंद्र सिंह तोमर ओमकार मोहबे हनुमान तिवारी रविन्द्र जायसवाल खेल अधिकारी रामराव नागले खेल महासंघ के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस सुशील पटवा अजय ठाकुर केएस श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। निरीक्षण के दौरान लंबित प्रमाण पत्रों की संख्या देखकर महापौर ने जताई नाराजगी महापौर विक्रम अहके ने मंगलवार को जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शाखा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि पूर्व दिनों में वेबसाइट के बंद होने से 500 से अधिक जन्म एवं मृत्यु पंजीयन के प्रमाण पत्र लंबित हो गए थे। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि तत्काल व्यवस्था बनाते हुए एक सप्ताह के भीतर लंबित आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए गए। मेयर इन काउंसलिंग की बैठक में नवनियुक्त सदस्यों ने जाना शाखा प्रमुखों का परिच महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसलिंग की परिचयात्मक बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। इस बैठक में नगर निगम के सभी शाखा प्रमुखों ने नव नियुक्त सलाहकारो को अपना एवं किए जाने वाले कार्यों का परिचय दिया। इसके उपरांत विगत दिनों छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर बिंदुवार चर्चा हुई । जिसमे अधिकतम कार्य पूर्ण होना पाए गए एवं शेष कार्य प्रारंभ होकर प्रक्रियाधीन होना पाया गया। बैठक में शहर के समग्र विकास के रोड मैप पर भी चर्चा की गई। बैठक में महापौर विक्रम अहके द्वारा सभी सलाहकार सदस्यों को अपने कार्यकाल के लिए शुभकमाएं दी गई। नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिले के सभी नगरीय निकायों में निर्माण कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना राजस्व वसूली राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन स्वच्छ भारत मिशन सी.एम. हेल्पलाइन की समीक्षा की गई। बैठक में निगम आयुक्त सी.पी. राय निगम कार्यपालन यंत्री श्री ईश्वर चंदेली एवं सभी निकायों के मुख्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। मेरा कार्यालय स्वच्छ कार्यालय थीम पर मेगा सफाई अभियान 25 सितंबर को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा गत दिवस संपन्न जिला स्तरीय समिति की बैठक में दिये गये निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान के तहत 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ मनाया जायेगा यह अभियान स्वच्छता के लिए बड़े पैमाने पर एडवोकेसी और नागरिक भागीदारी की सुविधा प्रदान करेगा। अभियान में गंदे और जटिल (प्रायःगंदा रहने वाले स्थान) कचरा स्थलों (ब्लैक स्पॉट) को साफ करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा ।