Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Sep-2024

छत्तीसगढ़ का कांकेर शिक्षा विभाग सवालों के घेरे में है. शिक्षा समिति और पालकों ने प्रभारी प्राचार्य पर अत्याचार एंव बेदटच करने की शिकायत कर शिक्षा अधिकारी से कार्यवाही की मांग की है. स्कूली छात्रों को प्रताड़ित किये जाने और लगातार शिक्षा विभाग के कार्यशैली पर उठ सवालों के जवाब में जिला कलेक्टर ने इस विषय पर जानकारी दी है. दोषी के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज करवा घटना की पुनरावृति को रोकने का प्रयास किया जाएगा। पखांजूर में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और महिला स्व-सहायता समूह के कार्यकर्त्ताओं के साथ एक व्यक्ति विशेष के द्वारा कई सालों से मौखिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ भी अश्लील शब्दों का प्रयोग करता रहता है | जब कभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के द्वारा विरोध किया जाता है तो देवाशीष राय के द्वारा सुचना का अधिकार लगाने की धमकी देता है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। मुख्यमंत्री निवास में आज आयोजित की गई एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में सर्व सम्मति से मुख्यमंत्री श्री साय को अध्यक्ष चुना गया है. राजधानी में एक बार फिर बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का झांसा देकर CA से 1 करोड़ 39 लाख से अधिक राशि की ठगी की गई है। जीवन विहार कॉलोनी निवासी नवीन कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस थाने में दी गयी शिकायत पत्र के मुताबिक फेसबुक के माध्यम से वो दो अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित राजीव स्मृति वन पहुंचकर वन शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वन शहीदों की स्मृति में वन शहीद स्मारक का अनावरण किया। मुख्यमंत्री श्री साय सहित उपस्थित सभी ने दो मिनट मौन धारण कर वन शहीदों की शहादत को नमन किया। दुर्ग जिले में लगातार मोगरा बैराज एवं तांदुला जलाशय से पानी छोड़ने के बाद शिवनाथ नदी में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं जहां विभिन्न गांव में लोग बाढ़ के पानी में फंस गए जिसके रेस्क्यू करने का काम लगातार की टीम के द्वारा किया जा रहा है जिसमें अब तक लगभग 70 से 80 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. आम जनता का रेस्क्यू करके लगातार बाहर निकलने का कार्य एसडीआरएफ की टीम के द्वारा जारी है।