जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ट्रेन की छत से झरने की तरह पानी बहता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे इंडियन नेशनल कांग्रेस सहित कई यूजर्स ने X पर साझा किया है। वीडियो को लेकर रेल मंत्री और भारतीय रेल प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं और यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने के दावों पर तंज कसे जा रहे हैं। बीते दिनों जबलपुर में हुए अवैध रेत खनन मे 3 लोगो की मौत में आरोपी भाजपा नेता अंकित तिवारी के भाई कान्हा तिवारी और उसके साथियों पर अपने भाई के द्वारा किए गए अपराध के गवाहों को बंदूक की नोक पर अगवा करने और जबरदस्ती बयान बदलने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है। जबलपुर जिला कलेक्टर ने गणेश विसर्जन को लेकर हिन्दू धर्म के धर्मगुरुओ की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में आगामी 17 सितम्बर को अनंत चतुर्थदशी को गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त है। धर्म गुरुओ ने लोगो से आव्हान किया की वो शुभ मुहूर्त को ही भगवान् गणेश का विसर्जन करे। संतो की राय उपरान्त ये निर्णय लिया गया है की अनंत चतुर्थदशी को भी गणेश विसर्जन का कार्यक्रम किया जाए। जबलपुर में लगातार स्कूलों के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें कुछ दिन पहले एक निजी स्कूलों में फीस को लेकर बच्चों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था। आज सेंट्रल स्कूल में दाखिले के नाम पर पैसे लेने का मामला आया है। ऐसे में धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों के द्वारा किए जाने वाले अनैतिक और नियम विरुद्ध कामों में अभिभावक पैसे देकर खुद को भी इन कामों में शामिल कर लेते हैं। पुलिस से मामले की जांच कर कार्यवाही करने के लिए कहा है. जबलपुर में एक बदमाश द्वारा एक परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत पीड़ित परिवार ने पुलिस के आला अधिकारीयों से अपनी जान की हिफाजत के लिए गुहार लगाई है। मुख्य आरोपी राकेश पटेल जो की आदतेंतान अपराधी है अभी भी फरार है। पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है की आरोपी राकेश पटेल को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।