Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Sep-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देवभूमि उत्तराखंड के लोग शान्तिप्रिय हैं। यदि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग यहाँ आकर यहाँ की शांत वादियों में अशांति फैलायेंगे और क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेंगे तो देवभूमि में इसको बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे आपराधिक तत्वों को चिन्हित करने के लिए वृहद् सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड में इन दिनों वार पलटवार जोरों पर है जुबानी जंग भी अपने चरम पर है अब ताजा मामला है महेंद्र भट्ट के उस बयान को लेकर जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के प्रभारी जब जब उत्तराखंड आते हैं तो कांग्रेस में और फूट देखने को मिलती है ऐसे में कांग्रेस प्रवक्ता ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की और उन्होंने महेंद्र भट्ट को ही नसीहत दे दी कि आप पहले अपने कुनवे को बिखरने से बचाए कांग्रेस की चिंता बाद में करें आपके पूर्व मुख्यमंत्री और नेता ही वर्तमान मुख्यमंत्री और संगठन को कई बार अपने बयानों से अशहज कर रहे हैं भाजपा की अंदरुनी कलह इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने दून की सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी के बाद मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना से दस महत्वपूर्ण चार्ज हटा दिए। उन्होंने सफाई कार्य की निगरानी से लेकर बिल सत्यापन का काम उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल को सौंप दिया है। जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार ने आर्टिकल 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में पहला चुनाव 90 सीटों पर होना है जिसको लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने होने वाले पहले चरण के चुनाव जो 18 सितंबर को होने हैं प्रदेश में सीएम धामी के द्वारा प्रदेश के हित में लव जिहाद लैंड जिहादयूसीसी जैसे फैसलों को देखते हुए देश भर में धामी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है इसको लेकर केंद्र ने जम्मू कश्मीर में होने वाले पहले विधानसभा चुनाव में धामी को स्टार प्रचारक के रूप में वहां की जिम्मेदारियां दी हैं जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के इंतजाम और अधिक पुख्ता होंगे। यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के बीच स्लाइडिंग एवं डेंजर जोन में अब यात्रियों को हेलमेट पहन कर रास्ते पार करवाए जाएंगे। ऐसे स्थानों पर यात्रियों को सचेत करने एवं सतर्कता की जानकारी देने को अनाउंसमेंट सिस्टम एवं अलर्ट लाइट्स का भी सहारा लिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय आपदा सचिव विनोद सुमन ने बुधवार को श्री केदारनाथ यात्रा एवं आपदा संबधित बैठक लेने केदार घाटी पहुंचे। राहुल गांधी की विदेश में दिए गए आरक्षण के बयान के बाद देश में सियासत तेज है भाजपा लगातार राहुल गांधी के बयान को लेकर विपक्ष को घेरती हुई नजर आ रही है मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया l हरीश रावत ने कहा है राहुल गांधी और कांग्रेस की मंशा आरक्षण के पक्ष में हैं भाजपा को राहुल फोबिया हो गया है भाजपा का आरक्षण के खिलाफ रही हैं