Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Sep-2024

सोमवार और मंगलवार को जिले में हुई लगातार बारिश से कई नदी-नाले उफान पर रहे लेकिन जिला प्रशासन ने प्रभावी इंतजाम किए। किरनापुर के निलागोंदी में विद्या शुभम और प्रियंका श्रीकृष्ण को सहायता पहुंचाई गई। एसडीएम राहुल नायक ने बताया कि महिला की डिलीवरी का समय नजदीक था और गांव का संपर्क टूट गया था। स्वास्थ्य विभाग और होमगार्ड ने मिलकर उन्हें मोटर बोट से सुरक्षित स्थान पर लाया और एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस कार्य में कई विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रही . जिले के परसवाडा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसियों ने विधायक मधु भगत के नेतृत्व में किसान आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने अपनी 6 सूत्रीय मांगों के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनता के हित में किए गए वादों को पूरा करने में असफल रही है जिससे किसान और जनता में नाराजगी है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि बीजेपी अपने वादे पूरे नहीं करती तो वे आंदोलन की राह पर आगे बढ़ेंगे। परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उड़दना के ग्रामीणों ने कटंगा और उड़दना के बीच बने पुल के बह जाने के कारण आवागमन में हो रही समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया के बह जाने से राशन लाने और स्कूली बच्चों को बारिश में स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की कि पुलिया का निर्माण शीघ्र कराया जाए ताकि आवागमन फिर से शुरु हो सके। नगरीय निकाय के उपचुनाव में वार्ड नंबर 22 के पार्षद पद के लिए 11 सितंबर को मतदान संपन्न हुआ। इस वार्ड में कुल 1524 मतदाता थे जिनमें से 938 ने मतदान किया। दो मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। राजनीतिक दलों के नेता और प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मौजूद रहे। मौसम खुला रहने से मतदान के दौरान चहल-पहल रही। वार्ड पार्षद के लिए कांग्रेस और भाजपा समेत कुल पांच प्रत्याशी मैदान में थे। मतगणना 13 सितंबर को होगी। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। ताम्र परियोजना मलाजखंड के सामुदायिक भवन कापर क्लब में 14 सितंबर से संविधान की पांचवीं अनुसूची पेसा अधिनियम और आदिवासी अधिकारों पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य मंशाराम मड़ावी ने बताया कि इसका उद्देश्य पांचवीं अनुसूची की मूल भावना को समझना पेसा कानून के क्रियान्वयन की समीक्षा करना और आदिवासी समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय रणनीति तैयार करना है। बैहर विधायक संजय उइके ने कहा कि भारतीय संविधान की पांचवीं अनुसूची 10 राज्यों के आदिवासी क्षेत्रों में लागू है जो स्थानीय समुदायों को लघु वन उत्पाद जल और खनिजों पर अधिकार सुनिश्चित करती है। राधा अष्टमी का त्यौहार भादो पक्ष के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है जो राधा रानी के जन्मदिन के रूप में प्रसिद्ध है। इस दिन मलाजखंड के राधा कृष्ण मंदिर में राधा जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मधु भगत भी पूजा करने पहुंचे। मंदिर का निर्माण 51 वर्ष पहले स्वर्गीय श्री जियालाल जी अग्रवाल ने किया था और आज उनके परिवार ने इस उत्सव को मनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।