Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Sep-2024

नींद के आगोश से जागा निगम अमला गड्ढे भरने की कवायद शुरू देर आए दूरस्थ है यह वाकया नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर सटीक बैठता है। दरअसल दो महीने से जारी बारिश की वजह से शहर की सड़क जर्जर अवस्था मे हो गई है । रात क्या दिन में भी सड़को में चलना किसी जोखिम भरा काम से कम नही है। शहर की ऐसी कोई गली या सड़क नही होगी । जो गड्डो में तब्दील न हुई हो। हालाकि बीते कुछ दिनों से जरूर समाजसेवी द्वारा अपने निजी खर्च से सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे है। जिसको लेकर एकाएक निगम अमला नींद के आगोश से जागकर आज शहर के सिवनी रोड के गड्ढे भरने का काम शुरू किया। और बताया जा रहा है कि आगे भी यह क्रम जारी रहेगा । लेकिन अब देखना होगा कि निगम इसी तरह अपनी जिम्मेदारी को समझकर शहर की सड़कों पर मरम्मत का कार्य जारी रखता है। या फिर शहर की गलियों से पूर्व की तरह विलुप्त हो जाता है । खाद्य विभाग का छापा 10 लाख रु. के अवैध सिलेंडर ज़ब्त खाद्य आपूर्ति विभाग ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए गैस गोदाम में अवैध रूप से रखे 10 लाख के अवैध सिलेंडर जप्त किए हैं। बताया जा रहा हैं कि यह सिलेंडर अवैध रूप से यहां रखे गए थे। जबकि इसको रखने की कोई अनुमति नही लगी गई थी । जानकारी के मुताबिक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा मेसर्स सुविधा गैस गोदाम (रिलायंसएलपीजी) चौखडा वार्ड नंबर 9 में की आकस्मिक जांच की गयी। जहां 10 लाख रुपए से ज्यादा के अवैध घरेलू् और व्यवसायिक गैस सिलेंडर बरामद किएगए हैं। जांच के दौरान एजेंसी के प्रोपराईट रद्वारा सिलेण्डर भण्डारण के संबंध में विस्फोटकबअनुज्ञप्ति गोदाम एनओसी रेटिंग प्रमाण पत्र डिस्टीब्यूटरशिप एग्रीमेंट आदि कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये संबंधित संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है । कॉलेज की पार्टी में छात्रों के बीच विवाद पुलिस देख भागे उपद्रवी छात्र बुधवार को आईपीएस कॉलेज के छात्रों की वेलकम पार्टी के दौरान छात्रों में आपसी विवाद हो गया। विवाद बढ़ता इससे पहले कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गई। जहां उपद्रवी छात्र मौका देखकर भाग निकले। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि होटल देव इंटरनेशनल में फर्स्ट ईयर एवं सेकंड ईयर के छात्रों ने वेलकम पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी जैसे ही समाप्त हुई वैसे सभी छात्र होटल से बहार निकल रहे थे। इसी दौरान आपस मे 2 छात्रों के बीच धक्का देने को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते आईपीएस कॉलेज के छात्रों की भीड़ सड़क पर दिखने लगी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। जहां पुलिस को देख विवाद करने वाले छात्र मौका देखकर फरार हो गए। बिना अनुमति के काट दिया 50 वर्षो पुराना हरा भरा पेड़ पीएम नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी वर्गों को लोग पौधारोपण कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है लेकिन इसके विपरीत शहर खजरी रोड पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति ने अपनी निजी भूमि पर लगे वर्षो पुराना पेड़ को बिना अनुमति लिए काट दिया गया। जबकि उक्त भुमि पर का विवाद कोर्ट में विचाराधीन है । वही इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर यदि उक्त व्यक्ति द्वारा पेड़ काटने की अनुमति नहीं ली गई हो तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी स्वास्थ्य शिविरों की तैयारी को लेकर सांसद ने ली अधिकारियों की बैठक पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 25 दिसंबर पूर्व पीएम अटल बिहारी की जयंती तक 100 दिनों तक स्वास्थ्य शिविर लगाने को लेकर और उसकी तैयारियों को लेकर सांसद विवेक बंटी साहू ने बुधवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर कार्यक्रम के सम्बंध में चर्चा की गई। सांसद विवेक साहू ने बताया कि 100 दिनों तक जिले भर में ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जिसमे सभी बीमारियों का इलाज कर निशुल्क दवाइयां और गम्भीर मरीजों का ऑपरेशन निःशुलक किया जाएगा । इस मेगा शिविर 17 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा । पति ने दिया तलाक तो महिला ने चौथी मंजिल में चढ़कर किया हंगामा बुधवार को शाम के वक्त मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक महिला चौथी मंजिल पर चढ़ कर हंगामा करना शुरू कर दिया। तत्काल आसपास के लोगो द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को समझाकर उसे नीचे उताकर उसकी समस्या का समाधान करने की बात कही। महिला ने बताया कि मेरी शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। कुछ महिनों बाद ही पति ने मुझे तलाक दे दिया। और मेरे ससुराल वाले मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे है। मेरे द्वारा पुलिस और सीएम-हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराया जा चुका है। लेकिन मेरी किसी भी प्रकार से सुनवाई नही हो रही है। इसी को लेकर मेने यह प्रदर्शन कर विरोध जताया है। वही पुलिस द्वारा अब इस मामले की जांच की जा रही है। छेड़छाड़ से परेशान युवती ने युवक पर से उतारा आशिकी का भूत बुधवार को एक युवक को आशिकी करना उस समय भारी पड़ गया जब मनचले आशिक को सबक सिखाते हुए युवतियों द्वारा उसकी सरेआम धुनाई कर दी गई। रोज की तानाकसी से परेशान युवतियों ने युवक की पहले पिटाई की। जिसके बाद उसे थाना लेकर आया गया। दरअसल यह पूरा मामला शहर के कुंडीपूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाके का बताया जा रहा है। गांधी गंज में रोजाना ही एक युवक उन्हें परेशान करने आ जाता था। और गंदे करमेंट्स करने लगता था। कई दिनों तक तो लड़कियों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया । लेकिन जब मनचला युवक रोजाना ही हरकत दोहराने लगा तो फिर क्या था सभी युवतियों ने मनचले की जमकर खबर ली। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गाड़ी में बैठाकर थाने ले लाई । फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। फ़िर एक साथ छः कॉलोनी अवैध घोषित अब होगी एफआईआर निगमायुक्त सीपी राय के निर्देश पर नगर में बन रही अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की जा रही है। पिछले दिनों निगमायुक्त द्वारा आदेश जारी करते हुए इक्कीस कॉलोनी को अवैध घोषित किया गया था। इसी क्रम में बुधवार को आयुक्त श्री चंद्रप्रकाश राय ने बड़ी कार्यवाही करते हुए छः कॉलोनियों को अवैध घोषित करते हुए सभी पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। बता दे की यह 6 कॉलोनी को मिलाकर कुल 27 कॉलोनीयों को अवैध घोषित कर दिया गया है। एफपीओ को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना और किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाना है। बैठक में जिले के सभी एफपीओ एनजीओ जिले के उद्यमी कृषि वैज्ञानिक कृषि एवं सह-संबद्ध विभागों के अधिकारी और उन्नतशील किसान शामिल हुए। बैठक का मुख्य फोकस यह था कि कैसे जिले के किसान प्राकृतिक खेती के माध्यम से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं और कैसे कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के माध्यम से उनकी उपज का सीधा विक्रय सुनिश्चित किया जा सकता है। साथ ही में जिले के एफपीओ द्वारा की जा रही विभिन्न कृषि गतिविधियों और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एफपीओ द्वारा मुख्य रूप से मक्का की खेती और उद्यानिकी फसलों जैसे धनिया पालक चुकंदर प्याज आलू आदि की खेती की जा रही है।