Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Sep-2024

12 सितंबर को नगरपालिका ने हनुमान चौक पर 60 साल पुराने जायसवाल भवन (कल्पना लॉज) के अधूरे हिस्से को गिराने की कार्रवाई की। यह कार्रवाई न्यायालय से स्टे खारिज होने के बाद की गई। पहले 10 अगस्त को भवन से कब्जाधारियों को हटाया गया था और 12 अगस्त को ऊपरी मंजिल को गिराया गया था। नपा के सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि भवन जर्जर हो गया था और इसे ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे। अब तक 70 प्रतिशत हिस्सा गिराया जा चुका था और शेष भाग को भी अब जमींदोज किया जा रहा है। कलेक्टर मृणाल मीना ने गुरुवार को शिक्षा विभाग और सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कक्षा १-८ के नामांकन की जानकारी ली और पाया कि कुछ विद्यार्थी छत्तीसगढ़ में प्रवेश लेकर मध्यप्रदेश में रह रहे हैं। इस मामले की पूर्ण जानकारी मंगवाने के निर्देश दिए। ९५% से कम और जीरो प्रवेश वाले स्कूलों की समीक्षा एक सप्ताह बाद करने को कहा। सीएम राइज स्कूल मॉडल स्कूल और छात्रवृत्ति योजनाओं पर भी चर्चा हुई। अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के लिए अलग शिविर लगाने के निर्देश दिए। गुरुवार को जिला न्यायाधीश सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने जिला जेल बालाघाट का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश चन्द्र थपलियाल के निर्देशन में हुआ। उन्होंने बंदियों से बातचीत की पेयजल भोजन की गुणवत्ता चिकित्सीय सुविधाओं और वीडियो कांफ्रेंसिंग की स्थिति का अवलोकन किया। जेल में स्वच्छता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही जिन बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता की आवश्यकता थी उनके मामलों पर कार्रवाई करने के लिए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कलेक्टर मृणाल मीना ने गूगल मीट के माध्यम से राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश बंद होने और बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद सर्वे का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की आपत्तियों को सुनकर उनकी व्यथा जानें और जर्जर व गिरे निजी भवनों का आंकलन करें। प्राकृतिक आपदा के प्रकरण बनाकर जल्द ही आर्थिक सहायता देने पर फोकस हो जाये। तहसीलदारों से बंद मार्गों और सड़कों की स्थिति की जानकारी ली और सड़क व पुल निर्माण से जुड़े विभागों को क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश दिए। १२ सितंबर को जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी नगरपालिका स्कूल के १२वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भूगोल शिक्षक महेश मेश्राम को नियुक्ति और वेतन देने की मांग को लेकर नपा सीएमओ से मुलाकात की। विद्यार्थियों ने कहा कि मेश्राम ने अक्टूबर २०२३ से कला संकाय के छात्रों को नि:शुल्क पढ़ाया जिससे स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। लेकिन उन्हें कोई मानदेय नहीं मिल रहा। नपा सीएमओ ने कहा कि नियुक्ति के लिए आवेदन पहले करना होगा। सोनाली बिसेन जिन्होंने बालाघाट महोत्सव में मिस बालाघाट का टाईटल जीता अब मिस यूनिवर्स की तैयारी कर रही हैं। वह डाक विभाग में नौकरी के साथ न्यूज एंकरिंग भी कर रही हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। हाल ही में उन्होंने मिस महाराष्ट्र में सेकंड रनरअप और मिस इंडिया सुपर नेशनल इवेंट में पैशन आइकन का टाईटल जीता जिसे टेरेंस लुईस और नेहा धूपिया ने प्रदान किया। सोनाली का मानना है कि लक्ष्य बनाकर काम करने से सफलता अवश्य मिलती है।