हाथ में गदा लेकर पैदल जामसावली यात्रा में निकलें सांसद छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने गुरुवार शाम अपनी मां का आशीर्वाद लेकर हनुमान मंदिर मे माथा टेककर विश्व प्रसिद्ध जामसावली मंदिर तक पैदल यात्रा पर निकले । इस दौरान उनके साथ समथर्क कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह यात्रा छिंदवाड़ा से होते हुए जामसावली मन्दिर में समाप्त होगी जो लगभग 60 किलोमीटर के आसपास करीब की है । हालाकि सांसद जगह जगह रुककर लोगो से मिलते हुए यह यात्रा सम्पन्न करेंगे। इस धार्मिक यात्रा के दौरान तीन गांव में रात्रि के दौरान वह मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत आमजनों की समस्याएं सुनेंगे। वही यात्रा में आमजन समर्थक और धर्म प्रेमी बंधुओ ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे है। मनोरमा पब्लिक स्कूल का तुगलकी फ़रमान : छात्र के मस्ती करने पर स्कूल से किया बेदखल एक और जहां सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं को लागू कर रही है लेकिन इसके विपरीत निजी स्कूलों की मनमानी आए दिन सामने आती है। कुछ ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पोला ग्राउंड स्थित मनोरमा पब्लिक से सामने आया है। जहां पर छात्र के स्कूल में मस्ती करने को लेकर स्कूल प्रबंधन ने छात्र को टीसी देकर स्कूल से बेदखल कर दिया गया। इसी को लेकर छात्र के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि इस मामले में अभी स्कूल प्रबंधन का बयान सामने नही आया है । पुलिस अब शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है। नहीं थम रही गौतस्करी : गोवंश से भरे वाहन को बजरंगियों ने दबोचा शासन प्रशासन गौतस्करी रोकने के लिए तमाम वादे और कार्यवाही की योजना तैयार करें । लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है कुछ ऐसा ही एक मामला बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात सामने आया है जहाँ पर गोवंश से भरी पिकअप वाहन बैतूल रोड से होते हुए महाराष्ट्र की और जा रही थी। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने साँवरी चौकी से लगातार पीछे करते हुए उन्हें बैतूल के जंगलों के पास दबोचा गया। इस दौरान तस्कर वाहन छोड़कर रफूचक्कर हो गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस ने वाहन से 14 गोवंश को मुक्त कराया गया है । पुलिस ने विभिन्न धराओं पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। सड़क हादसे में छात्र गम्भीर: ग्रामीणों ने किया चक्काजाम जिले में सडक़ हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। इन सड़क हादसों में लोगों को जान तक गवांनी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला गुरूवार को नरसिंहपुर मार्ग के राजाखोह में सामने आया जहां एक बाईक सवार ने स्कूल जा रहे छात्र को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इधर घटना के बाद परिजनों ने घायल छात्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग पर चक्का जाम कर सडक़ पर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के चलते दोनों और वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई। इधर घटना की सूचना पर सिंगोड़ी चौकी प्रभारी पंकज राय अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर आधे घंटे से चल रहे विरोध प्रदर्शन को शांत कराया गया। कलेक्टर ने ग्राम बसूरिया और हड़ाई के ग्रामीणों से किया जनसंवाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अमरवाड़ा क्षेत्र के बसूरिया कला और हड़ाई ग्रामों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यवस्थाओं और विकास कार्यों का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक कमलेश शाह मौजूद रहे ।औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम के शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए जल्द मरम्मत कर शुरू करने की निर्देश जारी किया इस दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों से उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली और जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। महापौर ने देखी मोक्षधाम की व्यवस्थाएं दिए निर्देश बीते कुछ दिनों से मोक्षधाम में जलाऊ लकड़ी की समस्या समेत अन्य असुविधाओ को लेकर सुर्खियों में है। इसी को लेकर गुरुवार दोपहर महापौर ने मोक्षधाम पहुंचकर औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने शव को जलाने के लिए लकड़ियों की उपलब्धता और अन्य व्यवस्था का जायजा लिया। और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए निर्देश जारी किये। सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा : तीन वाहन आपस मे टकराए शहर के परासिया रोड में गुरुवार दोपहर के वक्त उस समय जमकर हंगामा मच गया । जब परासिया रोड से छिंदवाड़ा की और आ रहे तीन चौपाहिया वाहन देखते देखते ही लगातार एक दूसरे को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए । इस दौरान वाहन चालक सड़क पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। और सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि खबर लेकर जाने तक यह खबर सामने नहीं आई है कि किसी भी वाहन मलिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है या नहीं। दुकान सजाकर अतिक्रमण करने वालो पर निगम ने की कार्यवाही निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर गुरुवार सुबह से नगर निगम का अतिक्रमण अमला एक्शन मोड में नजर आया। अतिक्रमण दल ने शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हांकित किया जहां बिजली के ट्रांसफार्मर के सामने या पास में अतिक्रमण कर दुकानें लगाई जा रही थी। कार्यवाही करते हुए निगम अमले ने मानसरोवर बस स्टैंड मोहबे मार्केट मुख्य डाकघर गल्ला बाजार सहित एक दर्जन दुकानों को हटाया। भविष्य में कोई जन हानि न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए निगम अमले ने यह कार्यवाही की। इसके उपरांत इन स्थानों को फेंसिंग के माध्यम से कवर करने की योजना भी बनाई जा रही है। जिससे इस समस्या का स्थाई समाधान भी हो सके। इस कार्यवाही में नगर निगम के अतिक्रमण दल के सदस्य उपस्थित रहे ।