Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Sep-2024

मस्जिद का अवैध हिस्सा खुद गिराएगा मुस्लिम संगठन? हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद को लेकर बढ़ते तनाव के बीच स्थानीय मुस्लिम कल्याण समिति ने गुरुवार को नगर निगम आयुक्त से अनधिकृत हिस्से को सील करने का आग्रह किया। मुस्लिम कल्याण समिति ने अदालत के आदेश के अनुसार मस्जिद के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने की भी पेशकश की है। अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की CBI मामले में जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगा। इसके अलावा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर भी सुप्रीम कोर्ट फैसला देगा। आज जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुईयां की बेंच फैसला सुना सकती है। ED वाले मामले में केजरीवाल को पहले ही ज़मानत मिल चुकी है और सीएम केजरीवाल CBI मामले में जेल में बंद है। बारिश के कारण उत्तर भारत में 10 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में मैनपुरी में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि जालौन और बांदा में दो-दो लोगों एवं एटा में एक व्यक्ति ने जान गंवायी। CJI और उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी जांच जारी सोशल मीडिया पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी की तस्वीर पर अभद्र टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केस दर्ज कर लिया है। यह टिप्पणी उसे तस्वीर पर की गई थी जिसमें पीएम मोदी चीफ जस्टिस के घर गणेश आरती के लिए पहुंचे थे। जिस पर सोशल मीडिया पर गलत बयान बाजी शुरू हो गई थी देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का शेड्यूल जारी रेल मंत्रालय ने देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन गुजरात के भुज और अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी। इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 6 दिन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन भुज से सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और अहमदाबाद सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी। कब अखिलेश यादव ने मायावती का फोन उठाना किया था बंद आखिर 6 साल बाद बसपा ने सपा के साथ गठबंधन टूटने की चुप्पी तोड़ दी है। बसपा ने बताया कि 2019 के चुनाव के बाद अखिलेश ने मायावती का फोन उठाना बंद कर दिया था। बीएसपी ने बहुजन समाज पार्टी पुस्तिका जारी की जिसे पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बांटा जा रहा है। इसमें पार्टी प्रमुख मायावती ने सपा के साथ गठबंधन टूटने के बारे में खुलासा किया है। सीताराम येचुरी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पीएम मोदी ने उनके निधन पर दुख जाहिर करते हुए लिखा सीताराम येचुरी जी के निधन से दुखी हूं। वे वामपंथ के अग्रणी नेता थे और सभी राजनीतिक दलों से जुड़ने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति। पेरिस पैरालंपिक एथलीटों से की पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए पैरालंपिक गेम्स में भारतीय पैरा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें इस बार रिकॉर्ड 29 पदक जीतने में सफलता मिली। वहीं 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीटों से मुलाकात की।भारत ने इस बार पैरालंपिक गेम्स में रिकॉर्ड 7 गोल्ड मेडल जीतने के अलावा 9 सिल्वर और 13 कांस्य पदक भी जीते हैं। डोनाल्ड ट्रंप नहीं करेंगे कमला हैरिस से दोबारा बहस बुधवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। हालांकि आप डोनाल्ड ट्रंप नाम कमला हैरिस के साथ दूसरी डिबेट करने से मना कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि पोल्स में साफ दिख रहा है कि मैनें रेडिकल लेफ्ट उम्मीदवार कॉमरेड कमला के खिलाफ डिबेट जीत लिया है। हफ्ते के आखिरी दिन लुढ़का शेयर बाजार आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट भी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.32 फीसदी या 262 अंक की गिरावट के साथ 82653 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर लाल निशान पर और 9 शेयर हरे निशान पर दिखे।