क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां तेजा दशमी पर्व पर मन्नत पूरी होने पर एक पिता ने अपने 82 किलो के बेटे को नोटों की गड्डी से तौल दिया। 10-10 के नोट से 82 किलो वजन करने में 10 लाख 7 हजार रुपए लगे। बेटे को तौलने के बाद पिता ने सारे रुपए शिव अवतार तेजाजी मंदिर में भेंट कर दिए। बेटे को तोलने के बाद पिता चतुर्भुज ने 10 लाख 7 हजार रुपए की राशि को श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज मंगलनाथ पथ मंदिर निर्माण समिति को भेंट कर दिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।