बीते दिनों भोपाल के बैरसिया में छात्राओं के साथ अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का मामला सामने आया था । इसके पहले थाना ईद खेड़ी अंतर्गत एक नाबालिक बच्ची के साथ इरफान नामक युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया था बेरसिया विधानसभा में बढ़ रही अपराध की घटनाओं से नाराज होकर हिंदू संगठनों ने बैरसिया थाना का घेराव किया था । छात्रों के साथ लगातार घट रही घटनाओं से पुलिस प्रशासन पर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे थे जब इस विषय में भाजपा विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने देहात एसपी प्रमोद कुमार सिंह को अपराधी बताया उन्होंने बयान देते हुए कहा कि देहात एसपी समय रहते अगर कार्रवाई करते तो आम जनता को सड़कों पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन देहात एसपी प्रमोद कुमार सिंह का अपराधियों को संरक्षण है । जिसके लिए उन्हें अब बैरसिया से हटाया जाएगा ।