Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
13-Sep-2024

आज राजधानी के न्यू-सर्किट हाउस में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि अपराधियों के मन मेें कानून का भय हो पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले। आम जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रहे। बेवजह किसी नागरिक को परेशान न किया जाए। धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी कर रहे दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दोनों व्यक्ति अवैध रूप से गंजा तस्करी कर रहे है. जिसकी तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 10 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 6 हाजर रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से गांजा और मोबाइल सहित अन्य सामग्री को जप्त किया गया है। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी खतरनाक योजना को अंजाम देने की कोशिश की. सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया नक्सलियों ने धोबी घाट से लोहा गांव जाने वाले कच्चे रास्ते के झाड़ियां में 3 किलोग्राम का आईईडी छुपा रखा था नक्सलियों का उद्देश्य सर्चिंग के दौरान जवानों को निशाना बनाना था. समय-समय पर जवान ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया कोरिया जिले में पटना को नगर पंचायत बनाने के विरोध में ग्राम पंचायत बचाओ संघर्ष समिति बीते 15 दिनों से हड़ताल कर रही है। बीते 3 दिन से समिति के सदस्य रोजाना क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं। समिति का कहना है कि शासन-प्रशासन हमारी मांगें पूरी नहीं करेंगे तब तक हड़ताल जारी रहेगी। प्रदर्शन स्थल पर अब तक कोई अधिकारी निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुपेला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुविधाओं व समस्याओं को लेकर संबंधित डाक्टरों से बात की। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के ओपीडी महिला वार्ड सहित विभिन्न वार्ड एक्सरे मशीन सहित स्वास्थ्य संबंधित अन्य मशीनों को देखा। उनके संबंध में सुपेला अस्पताल के स्टाफ से पूछताछ की। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई पानी इत्यादि की व्यवस्था देखी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोयला लेवी मामले में आरोपी सूर्यकांत तिवारी से मुलाकात करने जेल पहुंचने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि सब कुछ बहुत स्पष्ट है. भारतीय जनता पार्टी तो शुरू से ही कह रहे हैं कि सांच को आंच नहीं. कांग्रेस की सरकार में सिंडिकेट का जन्म हुआ था. जब संलिप्तता नहीं है तो ऐसी कौन सी बात है जो जेल में जाना पड़ गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने 15 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के 5.50 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास की पहली किस्त जारी होगी. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हैं. छत्तीसगढ़ को डबल इंजन सरकार का फायदा मिल रहा है.