नगरीय निकाय के उपचुनाव में वार्ड नंबर 22 में 11 सितंबर को मतदान हुआ और 13 सितंबर को मतगणना शुरू हुई। भाजपा के मनीष नेमा ने 430 वोट प्राप्त कर निर्दलीय प्रत्याशी जयपाल वासवानी को 187 मतों से हराया। जयपाल को 243 वोट मिले जबकि अन्य निर्दलीय प्रत्याशी गुरमीत जुनेजा को 166 और कांग्रेस के देवेन्द्र बिसेन को 77 वोट मिले। कुल 1524 मतदाताओं में से 938 ने मतदान किया। इस चुनाव में भाजपा की लगातार जीत का सिलसिला जारी रहा और कांग्रेस अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई सम्राट सिंह सरसवार की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे हुई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। शिक्षा विभाग के तहत 9 सीएम राइस स्कूलों की स्थिति पर चर्चा हुई जिसमें निर्माण कार्य में देरी पर चिंता व्यक्त की गई। मनीष नेमा ने निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। किरनापुर आमगांव स्कूल में पानी भराव की समस्या के समाधान के उपायों पर भी चर्चा की गई। बालाघाट। ओबीसी महासभा के बैनर तले चांगोटोला थाना अंतर्गत राजस्व निरीक्षक को राष्ट्रपति मुख्यमंत्री राज्यपाल के नाम ओबीसी की जातिगत जनगणना करने तथा आबादी के अनुसार आरक्षण दिए जाने २१ बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया जिसमें ओबीसी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सहित विधानसभा अध्यक्ष तथा स्थानीय सरपंच सहित आधा सैकड़ा युवाओं की उपस्थिति रही । बालाघाट जिले में शुक्रवार से फसलों और मकानों की नुकसानी का सर्वे कार्य प्रारम्भ हो गया है। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने गुरुवार व शुक्रवार को इन सम्बंध में ततपरता के साथ सर्वे करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि खेत-खेत व घर-घर पहुँचकर सर्वे में हर प्रभावित व्यक्ति से चर्चा करेंगे। शुक्रवार को उन्होंने पुनः इस सम्बंध में निर्देश जारी किए है। सर्वे दल में राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक व पटवारी कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी व ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी पंचायतों के सचिव व जीआरएस को दलों में शामिल किया गया है।