Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
14-Sep-2024

बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी 3 आतंकी ढेर जम्मू कश्मीर के बारामुला में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है। चक टप्पर क्रीरी पट्टन इलाके में यह मुठभेड़ देखने को मिली है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसे लेकर कहा कि पुलिस और सुरक्षाबल काम पर लगे हुए हैं। इस एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है जिसकी अबतक पहचान नहीं हो सकी है इलाके में अब भी गोलीबारी जारी है। हिंदी दिवस आज: राष्ट्रभाषा या राजभाषा क्या है हिंदी? हिंदी को 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया गया. ज्यादातर लोग हिंदी को राष्ट्रभाषा मानते हैं लेकिन हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है। इसे लेकर तमाम क्षेत्रीय भाषाओं वाले राज्यों और हिंदी भाषी राज्यों के बीच काफी विवाद भी होते रहे हैं। संविधान सभा में हुई लंबी चर्चा के बाद इस बात पर सहमति बनी कि हिंदी को राजभाषा बनाया जाएगा। इसके बाद संविधान के अनुच्‍छेद 343(1) में हिंदी को देवनागरी लिपि के रूप में राजभाषा का दर्जा दिया गया। हिंदू संगठनों का हिमाचल बंद आह्वान दुकानों को बंद रखने की अपील हिमाचल प्रदेश में हिंदू संगठनों ने हिमाचल बंद का आह्वान किया है। दरअसल 11 सितंबर को प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया था। इसे लेकर हिंदू संगठनों ने हिमाचल प्रदेश में बंद का आह्वान किया है और अपील की है कि 2 घंटे तक दुकानें बंद रखी जाए। व्यापारियों द्वारा प्रशासन को यह बताने की जरूरत है कि अगर हिंदुओं के साथ किसी तरीके से अगर द्वेषपूर्ण व्यवहार होगा तो इसे हिंदू सहन नहीं करेगा। भारत ने किया एक और घातक मिसाइल का सफल परीक्षण भारत ने वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (VLSRSAM)के एक के बाद एक सफल उड़ान परीक्षण किए हैं। गुरुवार को इसके सफल परीक्षण के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरा परीक्षण किया गया। इससे एक दिन पहले भी 12 सितंबर को भी चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया था। हरियाणा में कांग्रेस के लिए आफत बनेगी केजरीवाल की रिहाई? सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले के संबंध में CBI द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी। केजरीवाल को जमानत दिए जाने के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी प्रमुख राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे जहां लोग बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं। अब AAP हरियाणा में पहले से कहीं ज्यादा मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। जम्मू-कश्मीर के डोडा में PM की रैली आज 18 सितम्बर को वोटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में मेगा रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली से पीएम मोदी चिनाब घाटी के तीन जिलों डोडा किश्तवाड़ और रामबन की 8 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की जीत के लिए वोट अपील करेंगे। यहां 18 सितंबर को वोटिंग होगी। पीएम मोदी पिछले 50 साल के दौरान डोडा जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। दिल्ली CM केजरीवाल 177 दिन बाद जेल से बाहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार (13 सितंबर) शाम करीब 6.15 बजे तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। वे 177 दिन बाद जेल से निकले। इससे पहले आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI केस में केजरीवाल को जमानत दी थी। अदालत ने जमानत के लिए वही शर्तें लगाई हैं जो ED केस में बेल देते वक्त लगाई गई थीं। स्पेस स्टेशन से वोट देंगी सुनीता विलियम्स? 100 दिन से अंतरिक्ष में फंसीं भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वोटिंग को लेकर बुच ने कहा कि उन्होंने आज ही वोट देने से जुड़ी चुनावी प्रक्रिया शुरू की है। NASA इस पर काम कर रहा है कि कैसे हम वोट दे सकें। सुनीता विलियम्स ने कहा कि वह स्पेस से वोटिंग करने को लेकर उत्साहित हैं। गलवान समेत चार इलाकों से सेनाएं हटीं - चीन चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर गलवान घाटी समेत 4 इलाकों से सेनाएं हटी हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग के कहा कि बॉर्डर पर हालात स्थिर और कंट्रोल में हैं। चीनी विदेश मंत्रालय का यह बयान NSA अजीत डोभाल की चीनी विदेश मंत्री वांग यी से रूस में मुलाकात के बाद आया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के 75% मामले सुलझा लिए गए हैं। अयोध्या राम मंदिर का शिखर 120 दिन में होगा तैयार अयोध्या का 3 मंजिला राम मंदिर फरवरी 2025 तक पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। मंदिर का शिखर निर्माण सबसे ज्यादा चैलेंजिंग है। इसका काम अक्टूबर में शुरू होगा और 120 दिन में पूरा होगा। शिखर तैयार करने की डेट लाइन दिसंबर 2024 थी लेकिन अब इसमें दो महीने का समय और लगेगा. अगले छह महीने में शिखर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा.