छिंदवाड़ा में चोर मचा रहे शोर चार घरों के टूटे ताले कुंडीपूरा थाना क्षेत्र में गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात में चार घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नगद समेत लाखों रु की सामाग्री लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दुर्गा कालोनी बोरिया रोड पर स्थित लोकेश दीक्षित राजकुमार वर्मा और प्रकाश साहू के घर रात के अंधरे में नगद समेत लाखों रु. की सामग्री लेकर भाग गए । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खांगलने में जुट गई है । फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में लग गई है। वही एक ही रात में चार चोरी की घटना की वारदात सामने आने के बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठ रहे है । नाथ परिवार पर सांसद का तंज : पहले के सांसद सिर्फ़ हवा में उड़ते थे छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू 60 किलोमीटर की पैदल यात्रा जामसावली मन्दिर के निकले है। इस दौरान वह गांव गांव होते हुए लोगो की समस्या सुनते हुए अपनी यात्रा कर रहे है। सांसद विवेक बंटी साहू का कहना है । मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत हम गांव पहुंचकर लोगो की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण भी कर रहे है। इस दौरान सांसद विवेक साहू ने पूर्व सीएम कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ पर भी तंज कसते हुए कहा कि पहले के सांसद हवा में उड़ते थे। हम सीधे आमलोगों से जुड़ कर उनकी समस्या समझ रहे है। जिले भर में 800 से ज्यादा गांव बसे हुए है। हमने निर्धारित किया है कि हम पूरे 800 गांव में पहुंचकर लोगों से सीधे संपर्क कर उनसे जुड़ने का प्रयास करेंगे हम बता दे की सांसद विवेक बंटी साहू जाम सांवली पदयात्रा का यह दूसरा दिन है। लालबाग़ के बादशाह झांकी में वक्फ़ बोर्ड के लिए मांग रहे समर्थन शहर में विराजे लालबाग के बादशाह के दरबार में इस बार विशेष झांकी सजाई गई है। वही इस पंडाल में सामाजिक स्तर पर वक्फ संसोधन विधेयक 2024 को भी समर्थन दिया है.। गणेश उत्सव समिति के युवाओं ने हिंदू संगठनों के आग्रह पर पंडालों में QR Code लगाये है। समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि देशहित के लिए गणेश पंडाल में वक्फ संसोधन विधेयक 2024 का QR Code चस्पाया गया है इसमें दर्शन करने आने वाले भक्तों से देशव्यापी मुहिम में सहभागी बनने की अपील की गई है। उन्होंने हिंदू धर्म के अनुयायियों से देशहित में क्यूआर कोड स्कैन करके नाम पता मोबाइल नंबर लिखकर ईमेल भेजकर सामूहिक उत्तर दायित्व निभाने की अपील की है। भक्त बड़ी संख्या में इस मुहिम में क्यूआर कोड स्कैन कर समर्थन दे रहे हैं। कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने बैठक में सभी तहसीलों में डिलीवरी प्वाइंट्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश का सही ढंग से पालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस संबंध में सभी बीएमओ के वेतन रोकने के निर्देश दिए जब तक कि डिलीवरी प्वाइंट्स की संख्या नहीं बढ़ जाए। साथ ही डिलीवरी प्वाइंट वाइस रिपोर्ट की समीक्षा की गई । जिसमें जिन विकासखंडों के डिलेवरी प्वाइंट में 10 से कम प्रसव हुए हैं। वहां के बीएमओ एवम् डिलेवरी प्वाइंट के चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित स्टॉफ पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। भरत ने विदेशों में फ़हराया परचम : कराते प्रतियोगिता में जीते 2 पदक जिले के परासिया कराते कोचिंग में अध्ययनरत खिलाड़ी भरत सोनी ने जिले का नाम पूरे देश विदेश रोशन किया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन बेंगलुरु में 6 से 8 सितंबर तीन दिवसीय आगोजित किया गया था। जिसमे खिलाड़ी भरत सोनी ने दुबई मलेशिया श्रीलंका नेपाल एवं अन्य देशों के खिलाड़ीयो के साथ फाइट कर दो पदक अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि के लिए भारत सोनी को कराटे एसोसिएशन सदस्य गण समाजसेवी शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की है। शहर कांग्रेस कमेटी की किसान न्याय यात्रा को लेकर बैठक 16 को.. किसान की मूलभूत समस्याओं पर प्रदेश की भाजपा सरकार का ध्यानाकर्षण कराने कांग्रेस एक वृहद किसान न्याय यात्रा निकालेगी। यात्रा के आयोजन को लेकर 16 सितम्बर को शहर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई है जिसमें किसानों की मुख्य समस्याओं को लेकर चर्चा की जावेगी कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने बताया कि 16 सितम्बर को स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में दोपहर 12 बजे से शहर कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में 20 सितम्बर को आयोजित होने वाली किसान न्याय यात्रा को लेकर शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा की जावेगी साथ ही उनसे आवश्यक सुझाव भी लिये जायेंगे। पुरस्कार वितरण के साथ संभागीय बैडमिंटन स्पर्धा का हुआ समापन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन समारोह आज पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ । प्रतियोगिता में जबलपुर सिवनी बालाघाट मंडला कटनी नरसिंहपुर जिले सहित छिंदवाड़ा के 14 17 19 वर्ष आयु व बालक-बालिका वर्ग के लगभग 250 खिलाड़ियों व ऑफिशल्स ने भाग लिया। समापन अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिये डीईओ जी.एस.बघेल मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में विजेता-उप विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास करते हुए आगामी प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। साथ ही विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी खिलाड़ी जनरल मैनेजर और कोच से आयोजन व्यवस्था का फीडबैक लिया और संतुष्ट हुए । सभी विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को शील्ड ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । त्योहारों को लेकर अलर्ट पुलिस : निकाला फ्लैग मार्च सितंबर माह में गणेश उत्सव ईद मिलादुन्नबी सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया पुलिस का फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना और आसामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से निकाला जाता है । पुलिस का यह फ्लैग मार्च पुलिस ग्राउण्ड से शुरू होकर शहर के प्रमुख बाजारों और क्षेत्र से गुजरते हुए पुनः पुलिस ग्राउंड में संपन्न हुआ । इस फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से एसपी मनीष खत्री एएसपी अवदेष प्रताप सिंह आरआई आशीष तिवारी सीएसपी अजय राणा समेत शहर के थाना के प्रभारी और पुलिस बल मौजूद रहा इसके पूर्व पुलिस बल ने शाम के वक्त पुलिस ग्राउण्ड में बलवा ड्रिल की प्रैक्टिस की गई।