जिला बस आपरेटर एसोसिएशन ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल शिक्षिका के साथ हुई अभद्रता का मामला पकड़ा तूल जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी जश्ने ईद मिलादुन्नबी बालाघाट जिले में जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन और ऑल इंडिया बस सर्विस एसोसिएशन के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। दोनों संगठन एक-दूसरे पर अवैध बस संचालन के आरोप लगा रहे हैं। शनिवार को ऑल इंडिया बस सर्विस एसोसिएशन ने जिला बस एसोसिएशन की बसों को रोककर चेकिंग की और गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद जिला बस एसोसिएशन ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई और रविवार को हड़ताल का निर्णय लिया अचानक बसों के पहिये थमने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा व यात्री अपने गंतव्य के लिये यहां-वहां भटकते दिखाई दिये। विगत दिनों प्राथमिक विद्यालय भोरवाही में पदस्थ शिक्षिका के साथ भोरवाही निवासी एक व्यक्ति द्वारा किये अभद्र व्यवहार और जाती गत टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिसको लेकर १४ सितंबर को आदिवासी समाज के लोग पुलिस थाना परसवाडा पहुंचकर थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी को आवेदन देते हुए दोषी पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। की संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किया जाती हैए तो भविष्य में जन आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा इसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार रहेगा। मुस्लिम समुदाय द्वारा शहर मु यालय सहित जिले भर में पैग बर इस्लाम हजरत मोह मद साहब की यौमे पैदाइश पर मनाया जाने वाला पर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी सोमवार को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस पर्व को लेकर नगर में व्यापक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आखरी पैगंबर मोह मद साहब की यौमे पैदाइश पर मनाए जाने वाले इस पर्व पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शानो शौकत के साथ नगर में जुलूस ए मोह मदी निकाला जाएगा। ईद मिलादुन्नबी पर शहर की सभी मस्जिदों मदरसों सहित अन्य इबादतगाहों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। लामता तहसील के सरस्वती शिशु मंदिर लामता में एक दिवसीय मेट संघ का बैठक का आयोजन किया गया था इस बैठक में बालाघाट विकास खंड एवम परसवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत सभी पंचायतों के मेट उपस्थित होकर बैठक में सभी चर्चाओं से रूबरू हुए । इस बैठक में विशेष रूप से तीन बिंदुओ में विशेष चर्चा किया गया सभी मेटों ने निर्णय लिया है कि सरकार से आंदोलन कर मेटों को नियमित किया जाएं वर्ष भर रोजगार दिया जाए एवम सरपंच सचिव द्वारा मेटों को प्रताडित ना किया जाए । इन सभी विषयों पर मंथन किया गया ।