यात्रीगण कृपया ध्यान देवे-महीनों के लिए छिंदवाड़ा- नागपुर रेल सेवा पर लगा ब्रेक छिंदवाड़ा से नागपुर और नागपुर से छिंदवाड़ा आने वाले यात्रियों को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल रेलवे विभाग ने 6 माह से अधिक समय के लिए इस रूट की ट्रेन पर ब्रेक लगा दिया है। दरअसल रेलवे ट्रेक भण्डारकुण्ड के पास ब्रिज में बारिश की वजह से कुछ समय पहले दरार आ जाने के कारण रेलवे द्वारा पुनः नए पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य लगभग 6 से 8 माह तक चल सकता है। जिसके कारण ट्रेन का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है। हालाकि ट्रेन रोजाना भिमालगोन्धी रेलवे स्टेशन से इतवारी स्टेशन तक का परिचालन जांरी रहेगा । वही इसी वजह से रीवा इतवारी और शहडोल -इतवारी ट्रेन भी रूट डायवर्ट करते हुए । इसका परिचालन आमला होते हुए जांरी रहेगा । ट्रेनों की आवागमन बंद हो जाने के कारण यात्रियों के सामने अब मुसीबत खड़ी हो गई है। सांसद ने 61 किलोमीटर पैदल चलकर जामसावली दादा को चढ़ाया गदा सांसद विवेक बंटी साहू ने जिले की सुख सम्रद्धि के लिए पैदल जामसावली तक पदयात्रा निकाली जिसमे सांसद के साथ हजारों की संख्या में भाजपा नेता समेत समर्थक मौजूद रहे। बता दे कि 3 दिन पूर्व छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा से पैदल चलकर जामसांवली हनुमान मंदिर के लिए गदा लेके निकले थे इस दौरान वह गांव गांव पहुंचकर लोगो की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने 61 किलोमीटर पैदल चलकर जामसावली मन्दिर पहुंचकर हनुमान जी महाराज से शहर की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना किए । सांसद के साथ नंगे पांव जामसावली पहुंचे महापौर सांसद विवेक बंटी साहू ने जिले की सुख सम्रद्धि के लिए पैदल जामसावली तक पदयात्रा निकाली जिसमे सांसद के साथ भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे। वही इस यात्रा सम्मिलित रहे विशेष रूप से महापौर नजर आए। दरअसल सांसद के साथ यात्रा में चल रहे महापौर पूरी जामसावली यात्रा तक नंगे पांव उनके साथ कदमताल करते हुए नजर आए। बता दे कि 3 दिन पूर्व छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा से पैदल चलकर जामसांवलीबहनुमान मंदिर के लिए गदा लेके निकले थे इस दौरान छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके ने भी नंगे पैर 61 किलोमीटर चलकर हनुमान जी महाराज से शहर की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना किए । इस दौरान भारी संख्या में शहर के युवा साथी एवं समर्थक मौजूद रहे । न तुम जीते न हम हारे - लोक अदालत में 1612 प्रकरणों का निराकरण आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिये जाने के उद्देश्य से नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय समेत अन्य क्षेत्र में भी किया गया । नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश श्री शर्मा ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। लोक अदालत में लंबित 1612 प्रकरणों का निराकरण किया गया यह नेशनल लोक अदालत सभी न्यायाधीशों एवं सभी अभिभाषक बंधुओं जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन पत्रकार बंधुओं का सहयोग रहा। प्रेस एसोसिएशन ने पत्रकारों के लिए लगाई कार्यशाला छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन द्वारा शनिवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के आईपीएस कॉलेज में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता संस्थान के प्रोफेसर डॉक्टर संजय द्विवेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित और सरस्वती वंदना के साथ शुरू किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता में तार्किकता और संवाद खत्म होते जा रहे हैं विवादों वाली पत्रकारिता हावी होती जा रही है इस संवाद और विवाद की स्थिति से बचने की जरूरत है तभी हम पत्रकारिता सतर्कता को बनाये रख सकते है इसी के साथ प्रोफेसर श्री द्विवेदी हिंदी दिवस पर हिंदी भाषा के ऊपर प्रकाश डाला। और कार्यक्रम के समापन में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रेस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और पत्रकारगण सम्मिलित हुए। 19 को छिंदवाड़ा आएंगे नकुल- कमलनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित पूर्व सीएम कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ 19 सितंबर से तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आएंगे। इस दौरान वह तीन दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और साथ ही कांग्रेस पदधिकारियो और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे । और किसानों की होने वाली न्याय यात्रा में सम्मिलित होंगे। कमलनाथ नकुलनाथ के इस दौरे के बाद कयास लगाए जा रहे है । कांग्रेस जल्द जिले में नई कार्यकारिणी का गठन कर सकती है। बता दे कि पिछले माह कांग्रेस ने जिला कार्यकारिणी को पूरी तरह भंग कर दिया था । जिला चिकित्सालय बैठक सहित अन्य कार्यक्रमों में कल सम्मिलित होंगे सांसद सांसद बंटी विवेक साहू कल सुबह 10 बजे डीपीएस स्कूल में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे । सुबह 11 बजे परासिया रोड स्थित सांसद कार्यालय में बैठेंगे ।12रू15 बजे जिला चिकित्सालय में हेल्प डेस्क का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12रू30 बजेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 17 सितंबर के जन्मदिन से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर को लेकर सांसद बैठक लेंगे बैठक में मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सक उपस्थित रहेंगे साथ ही सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी से चर्चा करेंगे। सांसद दोपहर 2रू15 बजे पावर मंगल भवन में सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाग लेंगेदोपहर 3 से 4 बजे जमुनिया में प्लांट इनॉग्रेशन कार्यक्रम में भाग लेंगे। सचिव संगठन ने नवागत जिला पंचायत सीईओ का किया स्वागत जिला सचिव संगठन ने शनिवार दोपहर जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर नवागत जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार का स्वागत किया। इस अवसर पर सचिव संगठन के पदाधिकारियों ने सीईओ अग्रिम कुमार को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। संगठन ने नवागत सीईओ से पंचायत विकास कार्यों में सहयोग और समन्वय की अपेक्षा जताई है। इसी के साथ सीईओ ने आश्वासन दिया कि सभी विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित की जाएगी। और सभी का आभार का व्यक्त किया।