Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Sep-2024

महिला के पर्स से १ लाख २७ हजार रूपये किये पार कलेक्टर ने विसर्जन कुंड सीएम राइज और मोती तालाब का किया निरीक्षण गायखुरी में धूमधाम से मनाया जाएंगा दशहरा पोस्ट ऑफिस में राशि जमा करने का अभिकर्ता के रूप में कार्य कर रही महिला के पर्स से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बस में करीब १ लाख २७ हजार रूपये नकद पार कर दी गई। महिला अभिकर्ता वीणा द्वारा इसकी सूचना कोतवाली थाना पहुंचकर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी अज्ञात व्यक्ति की पतासाजी में जुट गई इस संबंध में महिला ने बताया कि बस से आते समय रास्ते में गर्रा रेल्वे क्रासिंग के समीप किसी का मोबाईल पर कॉल आने से महिला ने पर्स से मोबाईल निकाला तो पैसा पर्स में था। महिला बस स्टैण्ड पहुंचकर बस से उतरने के बाद पोस्टऑफिस पहुंची और राशि जमा करने पर्स में देखा तो राशि नहीं थी। कलेक्टर मृणाल मीना ने शनिवार को नगर का विस्तृत भ्रमण कर वर्तमान में स्थापित कई तरह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इन सारी व्यवस्थाओं के साथ नगर को औऱ कैसे आवागमन के लिए सुगम बनाया जा सकें। साथ ही आगामी दिनों में श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जनए देवी तालाब नपा के प्रस्तावित स्विमिंग पूल निर्माण सीएम राइस स्कूल मोती तालाब के सौंदर्यीकरण और कलेक्टर कार्यालय के पास बन रहें आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन विषयों बिन्दुओ पर गौर किया गया जिससे शहर का सौंदर्य भी बड़े तथा आवागमन भी सुगम तरीके से हो सकें। इस लिहाज से शनिवार को कलेक्टर श्री मीना का नगर भ्रमण महत्वपूर्ण है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मीना ने दीनदयाल रसोई के सम्बंध में नपा सीएमओ को निर्देशित किया कलेक्टर श्री मृणाल मीना शनिवार शाम को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का अवलोकन के लिए पहुँचे। यहां उन्होंने गत दिनों उनके द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के पालन का मुआयना किया। ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री मीना ने पूर्व में किये निरीक्षण में सफाई व्यवस्था के अलावा पंजीयन रजिस्टर तथा एम्बुलेंस की एंट्री के सम्बंध में निर्देश दिए थे। शनिवार को भी उन्होंने सफाई और पंजीयन रजिस्टर में की जा रही। इंट्री का अवलोकन किया। उनके द्वारा यह अवलोकन औचक रूप से किया गया। प्रति वषानुसार इस वर्ष भी शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी आवासटोला में दशहरा पर्व धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। इस वर्ष आयोजन समिति द्वारा शहर मु यालय में होने वाले मु य दशहरा चल समारोह की तरह पानीपत की तर्ज पर शोभायात्रा व चल समारोह निकाला जाएगा। समिति द्वारा हनुमान जी महाराज का मुकुट पानीपत हरियाणा से लाया गया है। हनुमान जी के स्वरूप मुकुट का कालीपुतली चौक समीप स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चन कर गायखुरी स्थित मां कुष्मांडा मंदिर में लाकर रखा गया है। इस वर्ष हनुमान जी महाराज का स्वरूप धारण करने वाले साधक द्वारा पानीपत से लाया गया महाराज जी का मुकुट धारण किया जाएंगा जो आर्कषक का केन्द्र रहेगा। दिल्ली शराब नीति प्रकरण में जेल में १७७ दिनों से बंद दिल्ली के मु यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आने पर आम आदमी पार्टी के द्वारा पूरे जिले भर में जश्न मनाकर हर्ष व्यक्त किया गया है। शहर मु यालय में शनिवार की दोपहर आप पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकालकर मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई गई है। प्रदेश में सरकार हमारी है तात्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज जी से हमने 3 फ्लाईओवर जागपुर में उच्चस्तरीय पुलिया निर्माण के साथ ही अनगिनत कार्यो को स्वीकृति दिलाई थी जो आज धरातल पर देखे जा सकते है। कृषि उपज मंडी ईतवारी का निर्माण कराना हो या फिर नगर में आधारभूत कार्य हो भाजपा सरकार ने राशि की कमी नहीं होने दी है आगे भी यह क्रम निरंतर जारी रहेगा जिसमें नगरपालिका के माध्यम से भाजपा विकास का नया इतिहास रचेगी। उक्ताशय की बातें पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने नगर पालिका परिषद कार्यालय सभागार में 14 सितंबर को सांसद भारती पारधी तथा वार्ड क्रं.22 के नवनिर्वाचित पार्षद मनीष नेमा के सम्मान समारोह के दौरान कही। लामता तहसील के अंतर्गत भोंडवा पंचायत के वन ग्राम मैरा में मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार वन अधिकार अधिनियम वर्ष 2006 के तहत ग्राम सभा का आयोजन कर 9 कार्यों के तहत रास्ता चरनोई भूमि गौठान भूमि खेल मैदान हॉट बाजार जलाशय धार्मिक स्थल मंडई मेले सार्वजनिक अधिकारों का निर्धारण कर सार्वजनिक दावों की नस्तिया ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच पटवारी वन कर्मचारी की सयुक्त दल के द्वारा ग्रामीणों से दावा आपत्ति के विषय में चर्चा कर दावा आपत्ति तैयार की गई