Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Sep-2024

हरिद्वार के व्यस्तम इलाके चंद्राचार्य चौक के पास बालाजी ज्वैलर्स के यहां डकैती डालने वाले एक बदमाश का एनकाउंटर कर दिया गया है। पुलिस के लिए यह एक बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा रही है हरिद्वार पुलिस की देर रात धनौरी के पास बदमाशों के साथ मुठभेड हुई जिसके बाद एक बदमाश को गोली लगी। बदमाश को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर हरिद्वार पुलिस के कप्तान प्रेमेंद्र डोभाल ने बताया कि बदमाश दो थे एक बदमाश की तलाश की जा रही है। जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो का मोटरसाइकिल से भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान डीएम देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा मोटरसाइकिल से भ्रमण कर यातायात के दबाव वाले स्थानों का जायजा लिया साथ ही यातायात के दबाव के कारणों तथा दबाव को कम करने के संभावित उपायों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जम्मू कश्मीर और हरियाणा में पार्टी के लिए चुनावी प्रचार करेंगे.दअरसल भाजपा केंद्रीय संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। भाजपा की ओर से जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम धामी को प्रचार की बेहद अहम जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पत्रकारों से बातचीत में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा की भारी बहुमत के साथ जीत होने जा रही है। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पौधारोपण गोष्ठियाँ प्रदर्शनियां स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर मैराथन दौड़ आदि कार्यक्रम होंगे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट के निर्देश पर सेवा पखवाड़ा मनाने के लिए समिति का गठन किया गया है जिसमें संयोजक प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी रहेंगे उनके साथ दीपक मेहरा सुरेश गडिया जोगिंदर पुंडीर और मनोज गर्ग को जिम्मेदारी दी गई है वहीं 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 16 सितंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है 16 सितंबर को मंडल स्तर पर मैराथन दौड़ स्वच्छता कार्यक्रम और मुख्यमंत्री धामी की दीर्घायु के लिए अनुष्ठान व सेवा कार्यों का आयोजन होगा 17 सितंबर को सभी जनपदों में रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा 18 से 24 सितंबर तक स्कूल एवं अस्पताल परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा आरक्षण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश को आरक्षण से खतरा केवल भाजपा और उनके फ्रेंचाइजी होल्डरों से है पूर्व में कई बार आरक्षण को लेकर मोहन भागवत पहलाद जोशी हेगडे और उनके नेता गणों ने आरक्षण को लेकर के आरक्षण के उपयोग और उसकी उपयोगिता पर लगातार कटाक्ष किए हैं और आरक्षण के उपयोगिता को लगातार नकारा है अगर कोई आरक्षण के विरोध में खड़ा है तो वह केवल भाजपा और उनके फ्रेंचाइजी होल्डर है। जनपद टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल नशा तस्करों और साइबर अपराधियों के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने नशा तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई करने का टास्क एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स को दिया है। साइबर सेल को ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित शिकायतों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। एक महीने में रिजल्ट नहीं मिलने पर एसएसपी ने एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स और साइबर सेल में तैनात अधिकारियों को ट्रांसफर करने की चेतावनी दी है।