Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Sep-2024

सड़क पर कार दौड़ाने पर मिलेगा 5 हजार ईनाम! मध्यप्रदेश के रीवा में ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। एयरपोर्ट से लगने वाली सड़क साल भर के भीतर जर्जर हो गई। ग्रामीणों ने खराब सड़क से फोर छोटी व्हीलर निकालने वाले को 5 हजार रुपए का ईनाम का ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन की तैयारियां की जा रही हैं जिसका वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है। जिसे 72 सीटर हवाई जहाज उतारने की मंजूरी मिल चुकी है। मध्य प्रदेश: धोखाधड़ी की ऐसे खुल गई पोल? मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में धोखाधड़ी के एक मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक और उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आधिकारियों ने बताया कि प्रधानाध्यापक का बेटा अपने पिता की जगह स्कूल में पढ़ाता हुआ और उसका प्रबंधन संभालता हुआ पाया गया था जिसके बाद दोनों पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। BMW ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर युवतियों की मौत शनिवार की देर रात इंदौर में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें दो युवतियों की मौत हो गई। इस हादसे में एक कार सवार ने एक्टिवा सवार दो युवतियों को अपनी कार से टक्कर मार दी जिससे दोनों युवतियां स्कूटी से हवा में कई फीट ऊपर उछल गईं और फिर जमीन पर गिरीं। दोनों युवतियो की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोनो युवतियों की हो गई। इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। MP में अगले 3 दिन झमाझम बारिश की चेतावनी मध्यप्रदेश में 87 दिन से तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। सूबे में अब तक सामान्य से 8% ज्यादा यानी 1029 मिमी पानी बरस चुका है। भोपाल ग्वालियर समेत 35 जिलों में 100 से 195% तक पानी गिर चुका है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन एमपी में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने 16 सितंबर को 9 जिलों में भारी और 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में छुट्टी के दिन शिक्षक हुए दिनभर परेशान प्रदेश के सभी जिलों में अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी अतिशेष शिक्षकों की सूची कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। रविवार को छुट्टी के दिन उच्च श्रेणी व माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। सुबह 10 बजे से काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आए शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं होने से दिनभर परेशान होते रहें है। राष्ट्रपति गर्भगृह से करेंगी महाकाल के दर्शन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 19 सितंबर को महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में ज्योतिर्लिंग का अभिषेक-पूजन करेंगी। उस समय आम श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था कार्तिकेय मंडपम् से निरंतर चालू रहेगी। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रहेंगे। उनकी अगवानी में शिव प्रिय वाद्य यंत्र झांझ-डमरू की मंगल ध्वनि भस्मरमैया भक्त मंडल द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। मुस्लिम समाज नहीं निकालेगा ईद-ए-मिलाद का जुलूस मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर में मुस्लिम समाज द्वारा ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. मुस्लिम समाज ने यह फैसला 21 अगस्त की घटना की वजह से लिया है. मुस्लिम समाज ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जब तक बेगुनाहों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम कोई भी त्योहार धूमधाम से नहीं मनाएंगे. कांग्रेस विधायक के बेटे पर महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप मध्य प्रदेश पुलिस ने रविवार को कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह पटेल के खिलाफ 25 वर्षीय एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. अलीराजपुर जिले की दामिनी ठाकुर ने इस सप्ताह की शुरुआत में खुदकुशी कर ली थी. पुष्पराज सिंह पर आरोप है कि वह महिला पर शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था और कई बार धमकियां भी दीं थी जिससे परेशान होकर महिला ने यह कदम उठा लिया. महाकाल मंदिर समिति को हाईकोर्ट ले जाने की चेतावनी महाकाल मंदिर समिति को लेटर भेजकर 10 दिन में फोटो हटाने के लिए कहा है। ऐसा नहीं होने पर दोबारा कोर्ट जाने की चेतावनी दी। अभीष्ट का कहना है लेटर में समिति से पूछा है कि फोटो को क्यों नहीं हटाया गया क्या स्वार्थ है कि आप इसे बदल नहीं पा रहे हैं ऐसी कौन सी डिजाइन है जो 4 महीने में भी तैयार नहीं हुई? MP के मंत्री ने अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई पर उठाये सवाल मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे पाश्चात्य संस्कृति का अनुकरण कर रहे हैं. उन्होंने जन्मदिन पर मोमबत्ती बुझाने की प्रथा पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा- पहले जन्मदिन पर बच्चे मंदिर का दर्शन करते थे. दीपक जलाते थे और भंडारा करते थे लेकिन अब ये सब बंद हो गया है.