Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Sep-2024

सोशल मीडिया पर सावधान : आपकी हर गतिविधियों पर है पुलिस की नजर अगर आप सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं और जोश में होश न खोएं। दरअसल गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नबी एवं अन्य पर्व पर छिंदवाड़ा पुलिस सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने धार्मिक भावना को ठेस विशेष जाति-धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने व शेयर करने वालों पर पैनी नजर रख रही है। ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस अपनी तीसरी नजर बनाए रखी हुई है। यदि किसी भी प्रकार से इस प्रकार से कृत्य करते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जाएगा। इसी को लेकर पुलिस अलर्ट जारी करते हुए आमजन से निवेदन किया है कि किसी की भावना को न आहत करें न ही किसी पर कुछ गलत कमेंट न ही शेयर करें। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने राष्ट्रीय कर्मकांड कार्यक्रम में भाजपा पर साधा निशाना छिंदवाड़ा में गोंडी धर्म संरक्षण समिति द्वारा दशहरा मैदान मे राष्ट्रीय करमडार महापूजा एवं करमा नृत्य महोत्सव आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल मुख्य रूप शामिल हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कमलेश्वर पटेल ने कहा कि आज हमारी सबसे बड़ी पूंजी हमारा संविधान है। अगर इस संविधान की रक्षा हो गई तो सभी धर्म की रक्षा होगी और सभी धर्म का सम्मान होगा । भाजपा सरकार पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि देश में इस समय आपस में विभाजन करने का प्रयास किया जा रहा है । कुछ लोग अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रहे हैं हमें एकजुट होकर रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्व नाथ ओकते पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके सहित गोंडी धर्म के लोग उपस्थित थे। अधिकारियों ने गणेश विसर्जन की तैयारीयों को लिया जायजा सुरक्षा व्यवस्था पर ज़ोर गणेश उत्सव के अंतिम चरण में गणेश विसर्जन की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। रविवार की सुबह एसडीएम सुधीर जैन और निगमायुक्त सीपी रॉय सहित अन्य अधिकारियों ने शहर के प्रमुख विसर्जन स्थल छोटा तालाब का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि विसर्जन के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों। विशेष जोर सुरक्षा पर दिया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। विसर्जन की प्रक्रिया कल से शुरू होगी जिसमें भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन हवन-पूजन के साथ किया जाएगा। सांसद ने हेल्प डेस्क की शुरुआत मरीज़ो की मिलेगी राहत जिला अस्पताल में आज सांसद विवेक बंटी साहू की पहल पर हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। इस डेस्क का उद्देश्य अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी देना और आवश्यक सहायता प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में सांसद साहू ने कहा कि यह हेल्प डेस्क मरीजों की सुविधा और सेवा को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। अस्पताल प्रशासन ने सांसद के इस प्रयास की सराहना की और बताया कि इससे मरीजों को जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी। हेल्प डेस्क पर अस्पताल से संबंधित सभी सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। त्योहारों को लेकर अलर्ट : परासिया में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च सितंबर माह में गणेश उत्सव ईद मिलादुन्नबी सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया पुलिस का फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना और आसामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से निकाला जाता है । पुलिस का यह फ्लैग मार्च पुलिस ग्राउण्ड से शुरू होकर परासिया नगर के प्रमुख बाजारों और क्षेत्र से गुजरते हुए पुनः थाना परिसर में संपन्न हुआ । इस फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से परासिया एसडीओपी थाना प्रभारी परासिया चांदामेटा थाना प्रभारी समेत अन्य चौकी प्रभारी और पुलिस बल मौजूद रहा। पवार समाज ने सांसदों का किया स्वागत आज पवार समाज द्वारा चंदन गांव स्थित पवार मंगल भवन में शिक्षक सम्मान समारोह एवं सांसद सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बालाघाट सांसद भारती पारधी और छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत समाजिक बंधुओं और मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया। जिसमें सबसे पहले समाज के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। और उनके योगदान की सराहना की गई। सांसदों ने शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समाज के विकास में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इसी कड़ी में पवार समाज ने छिंदवाड़ा सांसद और बालाघाट जिले की सांसद का सम्मान करते हुए उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में उनके मार्गदर्शन की उम्मीद जताई बता दे कि पवार समाज द्वारा वर्ष भर अनेकों प्रकार के आयोजन किया जाते है। सांसद ने ली चिकित्सकों एवं सामाजिक संगठनों की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से प्रारंभ हो रहे मेगा स्वास्थ्य शिविर को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा जिला चिकित्सालय के ऑडिटोरियम हाल में चिकित्सा अधिकारियों एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली गई। इस बैठक में 100 दिन तक चलने वाले स्वास्थ्य शिविर में सांसद ने सभी के योगदान को लेकर चर्चा की। जिसमें सामाजिक संगठन के कई पदाधिकारी आगे आए और उन्होंने मरीजों की सेवा के लिए मदद करने का आश्वासन दिया गया। क्रिकेट खिलाड़ियों को दिलाई भाजपा की सदस्यता भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने सद्भावना क्रिकेट लीग T20 प्रतियोगिता का आज डैनिएल्सन कॉलेज लाल ग्राउंड में शुभारंभ कर प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत उपस्थित खिलाड़ियों को भाजपा के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के प्राथमिक सदस्यता दिलाई और उन्हें भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में भाजयुमो कार्यालय मंत्री रिंकू साहू विजय चौरे आयोजक अंकित बेलवंशी पदाधिकारियों सहित प्रतियोगी उपस्थित रहें।