घायलों की मदद करने पहुंचे आरक्षक ख़ुद हुए हादसे का शिकार देहात थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात पुलिस को सड़क हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने दो आरक्षकों का एक्सीडेंट कर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दोनो आरक्षक बुरी तरह घायल हो गए। जिनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है। कलेक्टर एसपी ने विसर्जन स्थल का लिया जायजा सुरक्षा व्यवस्था पर ज़ोर गणेश उत्सव के अंतिम चरण में गणेश विसर्जन की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। सोमवार की शाम कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एसपी मनीष खत्री एसडीएम सुधीर जैन और निगमायुक्त सीपी रॉय सहित अन्य अधिकारियों ने शहर के प्रमुख विसर्जन स्थल छोटा तालाब का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि विसर्जन के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों। विशेष जोर सुरक्षा पर दिया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। विसर्जन की प्रक्रिया कल से ही शुरू हो गई है जिसमें भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन हवन-पूजन के साथ जांरी है । चोरों के हौसले बुलंद : कलेक्ट्रेट की दुकान में लगाई सेंध शहर में एक बार फिर चोर बदमाशों के हौसले है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि वह अब पुलिस को चुनोती दे रहे है । रविवार- सोमवार की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित चाय की दुकान का ताला तोड़कर गुल्लक में रखें हजारो रु.लेकर रफूचक्कर हो गए । फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। बता दे कि बीते तीन दिनों में यह तीसरी चोरी की वारदात घटित हुई है। अब ऐसी घटनाएं होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशां उठ रहे है। जश्न ए ईद पर मनाया जलसा निकला जुलूस सरकार की आमद मसाला-मरहबा के नारों के साथ मुस्लिम समाज ने जश्न ए ईद की खुशी मनाई और जुलूस भी निकाला। इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जश्न ए ईद का यह जालसा था जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम बंधु सामूहिक रूप से एकत्रित हुए और सबने मिलकर एक साथ जश्न ए ईद मनाई। जुलूस आजाद चौक ईद-मिलादुन्नबी मैदान से शुरू होकर फव्वारा चौक बस स्टैण्ड चारफाटक छोटा तालाब होते हुए रॉयल चौक से वापस ईद मिलादुम्बी मैदान पहुंचा। जहां जुलूस का समापन हुआ। निजी हॉस्पिटल के चिकित्सक भी देंगे स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मंगलवार से प्रारंभ हो रहे है स्वास्थ्य शिविर को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू ने शहर के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल ने मिलकर अपने समर्थन और सहयोग के लिए सांसद को भरोसा दिलाया जिला मुख्यालय पर प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के सभी सदस्यों से सांसद बंटी विवेक साहू ने चर्चा की सभी ने मिलकर 100 दिन सेवा के स्वास्थ्य शिविर में अपना अमूल्य योगदान देने संकल्प लिया जिसके अंतर्गत सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक मौजूद थे उन्होंने अपनी निशुल्क सेवा देने के लिए कहा। स्वास्थ्य शिविर में पूरे जिले के हर हॉस्पिटल के पांच-पांच कैंप में अपना एक-एक स्पेशलिस्ट देने के लिए संकल्पित है। और वहां पर चिन्हित मरीजों को जिला चिकित्सालय इलाज हेतु भेजने के लिए पूर्ण सहयोग शिविर में देंगे। पूर्व सीएम कमलनाथ किसान न्याय यात्रा को देंगे हरी झंडी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 20 सितंबर को होने वाली किसान न्याय यात्रा में पूर्व सीएम कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ शामिल होंगे। और आयोजित किसान न्याय यात्रा को हरी झंडी देंगे । इसी को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ के आगमन और उनके विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की रूपरेखा तैयार की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकेटे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी समेत पदधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे 150 वर्षो की परंपरा : दो दिन बाद विशाल दंगल का आयोजन शहर के हृदय स्थल छोटी बाजार में विगत 150 वर्षों चली आ रही अतुल परंपरा का निर्वहन करते हुए 18 सितंबर को विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा । जो कि राम मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा । जिसमें मुख्य आतिशी के तौर पर सांसद विवेक बंटी साहू समेत समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। जिसमे दंगल कुश्ती में प्रथम पुरस्कार 5100 रु. द्वितीय राशि 3100 रु. एवं तृतीय राशि 2100 रु और सील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा । डीपीएस में तीन दिवसीय गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा 15 से 17 सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराज्यीय गर्ल्स फुटबॉल टूनामेंट का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट में प्रदेश समेत अन्य राज्यों की टीम भी सम्मिलित हुई है । जिमसे रोजाना दो से तीन मैच आयोजिय किये जा रहे है । सांसद ने कार्यक्रम की शुरुआत के बाद अपने उद्बोधन में कहा कि अपनी सर्वश्रेष्ठ खेल भावना का प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल के संचालक वीरेंद्र सतीजा मौजूद रहे। दामाद की हत्या कर बेटी कर दिया विधवा जिले की परासिया में बेटी के लव-मैरिज करने से नाराज पिता ने दामाद की हत्या कर दी। वह अपने नाबालिग बेटे के साथ दामाद के घर पहुंचा। उसे घर से बाहर बुलाकर चाकुओं से गोद दिया। घायल को लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात रविवार रात करीब 10 बजे बढ़िया लाइन चांदामेटा की है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नाबालिग हमलावर भाग गया। पुलिस नाबालिग आरोपी की तलाश कर रही है।