इससे पहले कि बहुत देर हो जाए - उपराष्ट्रपति कोलकाता मामले का जिक्र करते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा हमें ऐसे पागलपन भरे विचारों को पूरी तरह से खारिज करना चाहिए तथा उनसे घृणा करनी चाहिए जो कोलकाता में अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की बर्बरता को कमतर आंकते हैं। इससे पहले की बहुत देर हो जाए पुरुष समाज अपनी मानसिकता बदल ले। आज होगा दिल्ली के नए सीएम का ऐलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आकर इस्तीफा देने का ऐलान किया है। आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का नाम फाइनल किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी आज मना रहे अपना 74वां जन्मदिन पीएम नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज मोदी जी को भर भर के बधाइयां मिल रही हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा नवनिर्माण के शिल्पकार बीते एक दशक में विश्व पटल पर ग्लोबल लीडर बनकर उभरे भारत के शिल्पी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं। आज से शुरू होगी प्रधानमंत्री के तोहफों की नीलामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 600 से ज्यादा तोहफों की नीलामी मंगलवार को उनके जन्मदिन के मौके पर शुरू हो रही है। यह नीलामी महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगी। पैरालंपिक पदक विजेताओं के जूते और अन्य वस्तुओं से लेकर राम मंदिर की प्रतिकृति और चांदी की एक वीणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उन तोहफों और स्मृति चिह्नों में शामिल है PM मोदी और अमिताभ बच्चन का साथ है पुराना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का साथ काफी पुराना है।नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो बिग बी गुजरात टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर भी थे। गुजरात टूरिज्म के दौरान उन्होंने जो वीडियो शूट कराया था। इसके लिए उन्होंने एक भी पैसे नहीं लिए थे। इस बारे में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था। ईरान के सुप्रीम लीडर के बयान पर भारत ने जताया कड़ा विरोध ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के बयान पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा हम ईरान के सुप्रीम लीडर द्वारा भारत में अल्पसंख्यकों के बारे में की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं। ये गलत सूचना पर आधारित बयान है। खामेनेई ने भारत पर अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बारिश के कारण प्रदेश की 53 सड़के बंद हिमाचल प्रदेश में आईएमडी ने आज 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। भारी बारिश के कारण कुल 53 सड़कें बंद हो गईं और 5 बिजली आपूर्ति परियोजनाओं में उत्पादन ठप पड़ गया। आईएमडी ने बुधवार को राज्य के 6 जिलों के अलग-अलग इलाकों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। नेट प्रैक्टिस में ही खुली इस स्टार बल्लेबाज की पोल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 19 सितंबर से भारतीय टीम का मेहमान बांग्लादेश टीम का सामना करेगी। प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली सबसे पहले बैटिंग के लिए पहुंचे और उनके पास वाले नेट में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने प्रैक्टिस की। इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने रंग में नजर नहीं आए। बुमराह को खेलने में उन्हें काफी मुश्किल हुई। बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बुलडोजर कार्रवाई के मामले में सुनवाई की है जिसमें अधिकारियों द्वारा अपराध के आरोपियों की संपत्तियों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर के इस्तेमाल पर सवाल उठाए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह सवाल उठाया है कि क्या केवल आरोपी या दोषी होने के आधार पर किसी व्यक्ति की संपत्ति को ध्वस्त किया जा सकता है। सपाट खुला शेयर बाजार निफ्टी निचले स्तर पर घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को सतर्कता दिखाते हुए सपाट ओपनिंग की। आज रात से शुरू होने वाली दो दिवसीय महत्वपूर्ण अमेरिकी फेड बैठक से पहले व्यापारी सतर्क बने हुए हैं। कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने निगेटिव रुख के साथ शुरुआत की हैं।