शहर में 10 दिनों तक गणपति की पूजा के बाद मंगलवार को नगर पालिका द्वारा वैनगंगा नदी के तट पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर भक्त प्रतिमाओं को विसर्जन कुंड तक लाए। नगर पालिका ने इस बार बड़े प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए क्रेन का भी प्रबंध किया था। विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात रहे। 7 सितंबर को गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी जिसे भक्तों ने श्रद्धा से पूजा अर्चना की मंगलवार को जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती भक्ति भाव से मनाई गई। विभिन्न कार्यक्रमों के तहत भवन निर्माण ठेकेदार संघ ने कमला नेहरू सभागार से रैली निकाली जो आंबेडकर चौक होते हुए नगर में घूमी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर समाज संगठनों ने हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत हुई। इस वर्ष का थीम स्वभाव ही स्वच्छता संस्कार ही स्वच्छता है। पहले दिन जिला कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों ने श्रमदान कर परिसर की सफाई की। उत्कृष्ठ विद्यालय में भी श्रमदान और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कर्मचारियों ने झाड़ू डस्टबिन और घास-पात उठाकर लगभग 3 ट्रॉली कचरा एकत्रित किया। अभियान का नेतृत्व अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे ने किया प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कलेक्टर ने जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया जहां 287 प्रकार की दवाइयां बाजार मूल्य से 30-70% कम में उपलब्ध हैं। सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने कहा कि जेनेरिक और ब्रांडेड दवाइयों में कोई अंतर नहीं केवल वितरण प्रक्रिया में अंतर होने से दाम बढ़ जाते हैं। जन औषधि केंद्र भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित किया जाएगा और फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया के माध्यम से दवाइयां प्राप्त होंगी उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता में दिसंबर-जनवरी 2023-24 के दौरान फर्जी मजदूरों के नाम पर लाखों रुपये का बाउचर भरकर राशि आहरित की गई। यह कार्य धर्मेंद्र जाटव द्वारा किया गया जबकि बिटगार्ड को इसकी जानकारी नहीं थी। शिकायत के बावजूद वन संरक्षक ने अब तक जांच नहीं की। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से मैरा से सावरझोड़ी वन मार्ग का निर्माण नहीं हुआ है। प्रधान वन संरक्षक से की गई शिकायत पर कार्रवाई की उम्मीद है लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के चलते भ्रष्टाचार जारी रहने का खतरा है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत मंगलवार को जनपद पंचायत बालाघाट के लामता ग्राम पंचायत में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जे.एल. खरे अर्पणा पटले जिला पंचायत सदस्या स्मिता टेकाम और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कचरा संग्रहण और सफाई कार्य किया गया साथ ही नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। सभी दुकानदारों और नागरिकों से अपने आसपास सफाई रखने की अपील की गई। 17 सितंबर को बालाघाट में पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद ने जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किए। नवागत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ ने आम्बेडकर चौक स्थित इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय और भू गर्भ संग्रहालय का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने डॉ. वीरेंद्र सिंह गहरवाल और वैज्ञानिक डॉ. एस के सक्सेना से जिले के पर्यटन और पुरातत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह पहल जिले के ऐतिहासिक महत्व को उजागर करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए है।