Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Sep-2024

पानी और गड्डो से होता है जिला अस्पताल में मरीजों का स्वागत जिला अस्पताल का मुख्य गेट 2 नबंर की सड़क बुरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। इस कारण से अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के कारण ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं अस्तपाल स्टाफ का कहना है कि सड़क की मरम्मत की मांग कई बार की गई लेकिन जिम्मेदार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए यह गड्ढे किसी बड़ी समस्या से कम नहीं हैं। खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें व्हीलचेयर या स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ता है। साथ ही बुजुर्ग और विकलांग व्यक्तियों के लिए अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल से भरा हुआ नजर आता है अस्पताल प्रशासन और नगर निगम दोनों ही इस समस्या के प्रति उदासीन बने हुए हैं। स्थानीय निवासियों और अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई है लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है। सिविल सर्जन के खिलाफ नर्सिंग स्टाफ़ ने खोला मोर्चा मेडिकल कॉलेज से सबद्ध जिला अस्पताल के सिविल सर्जन की कार्यप्रणाली को लेकर नर्सिंग स्टॉफ ने मोर्चा खोल दिया है। नर्सिंग स्टाफ जूनियर को इंचार्ज बनाए जाने का विरोध कर रही है। मंगलवार को नर्सिंग एसोशिएसन ने सिविल कार्यालय पहुंचकर नारे बाजी कर अपना विरोध जताया। बाद में नर्सिंग एसोशिएसन ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन मेें नर्सिंग एसोशिएसन की सभी सीनियर नर्सों ने सिविल सर्जन द्वारा जारी किए गए आदेश को लेकर मनमानी का आरोप लगाया है और उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम सीनियर को ध्यान में न रखते हुए जूनियर नर्स को मैटरनिटी प्रमुख का प्रभार सौंप दिया गया है। दिनभर निकाली शोभायात्रा बप्पा की विदाई पर नम हुई आंखे दस दिनों से घर-घर में विराजे भगवान गणेश भावभीनी विदाई मंगलवार को हुई ।शहर के अनेकों परिवार ने अनंत चतुर्दशी पर पूजन कर अगले बरस तू जल्दी आ गणपति बप्पा मोरिया जय कारो के साथ प्रथम पूज्य बप्पा को विदा कर रहे है । शहर के छोटा तालाब के कुंड में विसर्जन के लिए नगर निगम ने विशेष व्यवस्था की है। दो क्रेन के माध्यम से यहां प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। लोग अपने घरों से बाजे गाजे साथ प्रतिमाएं लेकर विसर्जन के लिए निकल रहे है। इसी प्रकार कुलबहरा नदी के तटों पर भी विसर्जन किया जा रहा है। लोग अपनी नम आंखों से विदाई करते वक्त अपनी मनोकामना बप्पा के कान में कहते हुए भी नजर आए । शिवसेना विधायक के बयान पर भड़की कांग्रेस FIR की मांग महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर दिये गए अनर्गल बयान को लेकर पूरे देश मे कांग्रेस नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस नेताओं द्वारा मंगलवार कोतवाली पहुंचकर शिवसेना विधायक पर एफआईआर कराने की मांग की है । जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकेटे ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेताओं व शिवसेना के नेता द्वारा अनर्गल बयानबाजी कर अपनी कुण्डित व आपराधिक सोच को उजागर किया है। भाजपा नेताओं व शिवसेना नेता द्वारा की गई टिप्पणी से आहत जिला कांग्रेस ने कोतवाली थाना पहुंचकर ज्ञापन प्रस्तुत कर भाजपा व शिवसेना नेता पर अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है। अपराध कायम नहीं किये जाने पर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। जन औषधिक केंद्र शुरू मिलेगी 200 प्रकार की दवाएं... पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर जिला चिकित्सालय के गेट नंबर 2 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच को सार्थक करते हुए पीएम मोदी एवं सीएम मोहन यादव ने अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को शासन की हर योजना का शत-शत लाभ पहुंचे इस संकल्पना को पूरा करते हुए मध्यप्रदेश में 50 जिलो में एक साथ भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर से जन औषधि केंद्र से वर्चुअल शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा की आज हमारे संसदीय क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिले इस हेतु जिला चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत फव्‍वारा चौक से गोलगंज तक श्रमदान नगरीय विकास एवं आवास विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेशानुसार 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर किया जाना है। इसी क्रम में आज प्रातः वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन फव्‍वारा चौक से गोलगंज तक श्रमदान कर किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह अपर कलेक्टर के.सी. बोपचे निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय जनप्रतिनिधि जागेंद्र अड़क माइकल पहाड़े स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर बादल भारद्वाज हरनाम सिंह भट्टी नगरपालिक निगम के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने अपनी सहभागिता की । जनसुनवाई में सुनी गई 48 आवेदकों की समस्यायें प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के इसी क्रम में आज भी 48 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति दिलाने जमीन का सीमांकन करने अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने फौती नामांतरण दर्ज करने विद्युत प्रदाय करने तथा विद्युत पोल लगाने आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये अपर कलेक्टर श्री बोपचे ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सांसद ने माचागोरा पेयजल समूह योजना का किया शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू ने ग्राम बीसापुर कलां में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत करोड़ों रुपए की माचागोरा पेयजल समूह योजना से नवीन पाइपलाइन का विस्तार कार्य का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ ही9.50 लाख रुपये की राशि से निर्मित 300 मीटर सी सी सड़क एवं जिला पंचायत सदस्य मद से 5 लाख रुपये से 150 मीटर नाली निर्माण का कार्य का भूमिपूजन भी किया गया इस दौरान भाजपा महामंत्री राहुल मोहोड़भाजपा नेता अजय सक्सेना सहित ग्रामीण समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।