महाराष्ट्र के भिवंडी में पथराव से गणेश मूर्ति खंडित: महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में मंगलवार देर रात गणेश विसर्जन जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव किया। इसमें मूर्ति खंडित हो गई। ठाणे के एडिशनल कमिश्नर ज्ञानेश्वर चव्हाण ने बताया- मंगलवार रात करीब 12 बजे एक धर्मस्थल के पास कुछ लोगों ने पथराव कर दिया इससे विसर्जन के लिए जा रही मूर्ति खंडित हो गई पथराव वंजरपट्टी नाका पर उस समय हुआ जब घुघट नगर से मूर्ति को विर्सजन के लिए कामवारी नदी ले जाया जा रहा था। जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर 9 बजे तक 11% वोटिंग जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में बुधवार को 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इसमें 23.27 लाख वोटर्स शामिल होंगे सुबह 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा किश्तवाड़ 14.83% मतदान हुआ जबकि सबसे कम पुलवामा में 9.18% वोट डाले गए। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी।अलग-अलग राज्यों में रह रहे 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित भी वोट डाल सकेंगे। AAP ने राज्यसभा सांसद मालीवाल से इस्तीफा देने को कहा आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से इस्तीफे की मांग की है। AAP के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि स्वाति मालीवाल को AAP ने राज्यसभा भेजा लेकिन वह भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं। अगर उनमें थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा देना चाहिए और भाजपा के टिकट पर राज्यसभा का रास्ता चुनना चाहिए। महाराष्ट्र में आज MVA की मीटिंग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर महा विकास अघाड़ी (MVA) 18 से 20 सितंबर तक मुंबई में बैठक करेगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार (17 सितंबर) को इसकी जानकारी दी। राउत ने बताया कि गठबंधन में शामिल किस पार्टी को कितनी और कहां की सीटें मिलेंगी इसका फॉर्मूला तय किया जाएगा। MI-17 हेलीकॉप्टर से कैलाश दर्शन अगले हफ्ते से: भारत से ही कैलाश पर्वत के दर्शन का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के ओल्ड लिपुलेख की पहाड़ियों से MI-17 हेलिकॉप्टर से अगले हफ्ते से कैलाश पर्वत के दर्शन शुरू हो जाएंगे। इसकी घोषणा 2-3 दिन में हो सकती है। इस यात्रा का खर्च 75 हजार रुपए होगा।