Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Sep-2024

योजना की शुरुआत : अब बच्चों को भी पेंशन पक्की मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से इस योजना का ऐलान किया था जिसका देश समेत जिले के प्रमुखों बैंकों आज इसे लॉन्च किया गया सेंट्रल बैंक के सीनियर कुमार उत्कर्ष ने जानकारी देते हुए बताया की इस योजना को शुरुआत आज भारत सरकार की बजट मंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से की है । जिसमे 18 वर्ष से कम बच्चों के पेरेंट्स बच्चों का खाता 1 हजार रु. से खोल सकते है और 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने जाने के बाद समग्र आई डी अपडेट करने के बाद खाता मुख्य एकाउण्ट में तब्दील हो जाएगा । वही माता पिता की इसकी जुड़ी हुई 25 प्रतिशत राशि को पढ़ाई लिखाई के लिए भी निकाल सकते है।इस सरकारी स्कीम में निवेश के जरिए वयस्क होने पर बच्चे के लिए एक मोटा फंड इकठ्ठा हो सकेगा। कलेक्टर ने विकास कार्यों में प्रगति लाने के लिए बैठक में दिये निर्देश कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद/विधायक निधि के अंतर्गत स्वीकृत व अन्य निर्माण कार्यों प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) मनरेगा ग्रामीण आजीविका मिशन स्वच्छ भारत अभियान आदि की समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार जिला योजना अधिकारी यशवंत वैद्य कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहायक यंत्री उपयंत्री एपीओ ब्लॉक समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन के सभी जिला प्रबंधक जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं के परियोजना अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। दंगल : 10 सेकेंड में महिला पहलवान ने पुरूष पहलवान को किया चित जिले के सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में विख्यात नगर के ह्रदय स्थल छोटी बाज़ार में विगत 150 वर्षों से चली आ रही दंगल प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी पुनः गप्तु उस्ताद श्री बड़ी माता मंदिर व्यायाम शाला में आयोजित किया गया। जिसमें जबलपुर से आई महिला पहलवान ने महज 10 सेकेंड ही पुरूष पहलवान को चित कर विजय खिताब हासिल किया। जिले सहित अन्य स्थानों के पहलवानों ने अपना खेल दिखाया। कुश्ती का कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक कुल 85 कुश्ती की स्पर्धाएं संपन्न हुई। व्यायाम शाला पहलवान विजय रहे। इसके साथ भी और महिलाओं ने भी इस कुश्ती में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शान से शहर में निकले : महाराजा राजा बादशाह और विघ्नहर्ता छिंदवाड़ा के महाराजा..लालबाग़ के बादशाह विघ्नहर्ता गोलगंज के सेठ और परतला के महाराजा शाम के वक्त नगर भृमण पर निकल गए है । शहर के प्रमुख पंडालों में विराजित भगवान श्री गणेश का प्रतिमाओं का विर्सजन आज देर रात रहेगा । दोपहर को सभी पंडालों से विशालकाय प्रतिमाएं पूरी उमंग उत्साह के साथ नगर भृमण के लिए निकल गई है। लोग जगह जगह इनका भव्य स्वागत कर अपने बप्पा को नम आंखों से विदाई दे रहे है। इन सभी बड़ी प्रतिमाओं की शोभायात्रा के साथ हजारों की संख्या में लोगो का काफ़िला साथ मे चल रहा है। हाथों में भगवा ध्वज थामकर सिर पर टोपी लगाये युवाओं की टोली धार्मिक गीतों पर झूमते हुए बप्पा को विदाई दे रहे है। हंगामा मचाने वाली नर्स को सिविल सर्जन ने थमाया नोटिस जिला अस्पताल में चार्ज को लेकर चक चक दूसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को सिविल सर्जन ने सीनियर नर्स को नोटिस देकर जबाब -तलब किया है । बता दे कि बीते दिनों सिविल सर्जन ने जूनियर नर्स को चार्ज दिया था। जिसको लेकर सीनियर नर्सो ने विरोध जताते हुए सिविल सर्जन के कक्ष के सामने मीडिया के सामने नारेबाजी की थी। इसी को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश गोड़ाने ने नर्सिंग आफिसर आशा लाजरस को नोटिस देकर जबाब मांगा है। नोटिस में मीडिया कर्मियों के सामने नारेबाजी और शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने कदाचरण की श्रेणी में आता है। सिविल सर्जन ने दो दिन में नर्सिंग ऑफिसर से स्पष्टीकरण मांगा है । स्वभाव स्वच्छता संस्कार की थीम पर साइकिल रैली का आयोजन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आदेशानुसार 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर किया जाना है। इस क्रम में आज सुबह 8 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता साइकिल रैली का शुभारंभ निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। उक्त रैली पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर फब्बारा चौक ईएलसी चौक योजना कार्यालय के सामने से कलेक्टर कार्यालय के सामने से होते हुए सत्कार तिराहा होते हुए पुलिस ग्राउंड में उक्त रैली का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर विक्रम आहके निगम आयुक्त श्री चंद्र प्रकाश राय वरिष्ठ नेता जगेंद्र अल्डक स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरनाम सिंह भट्टी स्कूली विद्यार्थी निगम के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। तहसीलदार पर एफआईआर दर्ज होने एसोसिएशन ने जताया विरोध जिला तहसीलदार संघ के द्वारा आज कलेक्ट पहुंचकर जबलपुर के आधारताल में पदस्थ सीनियर तहसीलदार हरि सिंह करवे के ऊपर कलेक्टर और एसडीम द्वारा उन पर नियम विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। इसी के विरोध में आज से पूरे मध्य प्रदेश में राजस्व मंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए विरोध में आज से तहसीलदारों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि हुई निगम की मध्यप्रदेश नजूल भूमि निर्वर्तन निर्देश 2020 के अंतर्गत बुधवार को शासन की ओर से कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के मध्य ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि स्वामी अधिकार अंतरण अभिलेख हस्ताक्षर हुआ। इस अभिलेख के हस्ताक्षर होने से नगर निगम छिंदवाड़ा को प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि का भूमि स्वामी अधिकार प्राप्त हो गया। इससे अब नगर निगम को सारसवाड़ा का 192760 वर्गमीटर एवं ग्राम माल्हनवाड़ा का 5790 वर्गमीटर क्षेत्र का भूमि स्वामी अधिकार प्राप्त हो गया इसी स्थान पर अब ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जायेगा। नगर निगम को इस भूमि को प्राप्त करने के लिए शासन को दो करोड़ दो लाख अस्सी हजार दो सौ बयासी रुपए का भुगतान करना पड़ा है। जबकि इस भूमि के लिए प्रतिवर्ष शासन को भू भाटक के रूप में सात लाख छियत्तर हजार आठ सौ तीस रुपए का भुगतान करना होगा। इसके उपरांत अब नगर एवं ग्राम निवेश विभाग से मानचित्र अनुमोदन के उपरांत ले आउट की कार्यवाही की जायेगी