Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Sep-2024

मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा प्रदेश संगठन के आव्हान पर हरिसिंह धुर्वे तात्कालीन तहसीलदार पीठासीन अधिकारी आधारताल जबलपुर के खिलाफ निजी भूमि के राजस्व न्यायालय के नामांतरण प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर को गलत बताते हुये जिले के समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने नाराजगी जताते हुये बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राजस्व मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। गणेश विसर्जन के दूसरे दिन बुधवार से पितृ पक्ष प्रारंभ हो गया है। अपने मृत माता-पिता व पूर्वजों की तिथि के अनुसार पहले दिन श्रद्धालुओं ने अपने पितरों के नाम से विधि-विधान से श्राद्ध किया गया। जिन लोगों द्वारा अपने पितरों का तिथि अनुसार श्राद्ध किया गया उनके घर अपने पूर्वजों के पसंद का व्यंजन बनाकर आरती की थाल सजाकर पूजा अर्चना कर उनके नाम से तर्पण किया गया। इस दौरान नदी घाट पर भी लोगों ने स्नान कर अपने पितरों का तर्पण कराया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीतसिंह बिट्टूउत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री रघुराज सिंह महाराष्ट्र शासन के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा अशोभनीय बयानबाजी करने व उन्हें नंबर वन का आंतकी कहे जाने के खिलाफ देश भर के कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेसियों ने १८ सित बर को कोतवाली थाना पहुंचकर तीनों के खिलाफ आवेदन देकर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने शिकायत दी है। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर चित्तरदुर्गा में निकाली गई रैली के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद नाबालिक को अभिक्षा में लिया गया जबकि अन्य को जेल भेज दिया गया। इस घटना के खिलाफ हिंदू संगठनों और भाजपा ने आरोपियों पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। बुधवार को उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय से एसपी कार्यालय तक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।