Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Sep-2024

पत्रकार सलमान के शूट पर सियासत... सुरक्षा कानून की मांग राजधानी भोपाल के समीपस्थ स्थित सारंगपुर में मंगलवार रात स्थानीय पत्रकार सलमान अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खबरों को लेकर नाराज रहने वाले माफिया और असामाजिक तत्व सलमान अली से नाराज रहा करते थे। इसे लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- प्रदेश में जब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला एक पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन की स्थिति का अंदाज लगाया जा सकता है। इंदौर पहुंच गए पाकिस्तान मूल के दो लोग भारत आए पाकिस्तान मूल के दो यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन वो इंदौर पहुंच गए। वीजा नियमों के चलते उन्हें इंदौर एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है। इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर वीपी सेठ ने बताया कि दोनों को गुरुवार देर रात शारजाह जाने वाली फ्लाइट से वापस भेज दिया जाएगा. बैरागढ़ में बोरवन पार्क पर लटका तालाआम लोग परेशान संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ के शुरुआती छोर पर बड़ी झील किनारे स्थित बोरवन पार्क में एक हफ्ता पहले सियारों का झुंड नजर आने के बाद इसमें सैर करने वालों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। बड़ी झील के किनारे स्थित इस पार्क में प्रतिदिन दो हजार से अधिक लोग सैर करने पहुंचते थे। अब वे परेशान हो रहे हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन पर जल्द खुलेगा जन-औषधि केंद्र आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं बेहद सस्ती दरों पर मिल सकें इसके लिए भोपाल रेल मंडल स्टेशन के बाहर जन-औषधि केंद्र खोलने जा रहा है। रेलवे की ओर से स्टेशनों पर भारतीय जन-औषधि परियोजना के तहत मेडिकल स्टोर खोले जा रहे हैं। इसके तहत भोपाल स्टेशन पर अगले एक-दो महीने में जन-औषधि केंद्र खोला जाएगा। 250 करोड़ के घोटाले में HC की कार्रवाई शून्य-अमान्य घोषित धार जिले के ग्राम मगजपुरा में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक-29 के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के स्टे ऑर्डर के बावजूद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक और तत्कालीन उप पुलिस अधीक्षक महिला ने अजनबी अपराधी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। माननीय उच्च न्यायालय ने एफआईआर व अन्य सभी दंडात्मक कार्यवाही को शून्य माना है। निर्माण संबंधी खरीदी बिक्री पर रोक के कलेक्टर द्वारा पारित आदेश को अवैधानिक घोषित कर दिया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से अनजान फिर भी मिला तोहफा हमेशा अपने बयानों के लेकर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बुजुर्ग को ऑटो रिक्शा उपहार में दिया है। जिसके बाद बुजुर्ग खुश होकर बोले की यह तो बाबा जी का चमत्कार है। एक दिन पहले ही धीरेंद्र शास्त्री जेल सिंह के पुराने ऑटो में बैठकर चाय पीने निकले थे। जैसे ही ऑटो चालू हुआ तो उसमें से धुंआ निकलने लगा। बातचीत के बाद बाबा ने कहा- आपको सुबह नया ऑटो मिल जाएगा। MP में चक्काजाम करेंगे अन्नदाता! मध्यप्रदेश में 30 किसान संगठन 1 अक्टूबर को चक्काजाम करने जा रहे हैं। किसानों की मांग है कि सोयाबीन को 6000 रुपए में खरीदा जाए। किसान संघ का कहना है कि केंद्र सीधे न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ बोनस राशि दे दे। या फिर राज्य सरकार 1100 रुपए बोनस के रूप में दे दे। जिससे किसान को 6000 रुपए मिल सकें। प्रदेश में पैर फैला रहा जेई वायरस 2 महीने में बढ़े मामले मध्य प्रदेश में जैपनीज इनसेफेलाइटिस यानी जेई वायरस फैलता जा रहा है. पिछले दो महीने में राज्य में इस वायरस के 12 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की शाखा से सावधान रहने की अपील की है. इन मरीजों में बच्चे भी शामिल हैं. सूत्र बताते हैं कि एम्स भोपाल में एक बच्चे की जांच के दौरान वह जेई वायरस से पीड़ित मिला. उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे के गले में सूजन थी लेकिन जब लैब में उसकी जांच की गई तो उसमें जेई वायरस निकला. एमपी में बड़ी वारदात बैंक से 71 हजार रुपए लूटे मध्य प्रदेश के नीमच में बड़ी वारदात सामने आई है। यहां नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बैंक लूट ली। इस दौरान गोली लगने से दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। बदमाश इस दौरान बैंक से 71 हजार रुपए लूटकर ले गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। मुसलामानों के लिए जमानत अपवाद क्यों? दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुसलमानों के लिए जमानत एक अपवाद बन गया है. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के उमर खालिद सहित जेल में बंद कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की है. दिग्विजय सिंह हाल में सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे कि ‘जमानत नियम है और जेल एक अपवाद.’