दिवाली पर 2 फिल्मों से होगा होगा बॉक्स ऑफिस धमाका! इस साल दिवाली पर एक साथ 2 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ये दोनों ही फिल्में 1 ही दिन रिलीज होने वाली है। इसके चलते दोनों ही फिल्मों को नुकसान झेलना पड़ सकता है। इनमें से एक फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी सुपरहिट सीरीज सिंघम की तीसरी फिल्म है। जिसका नाम है सिंघम अगेन। वहीं भूलभुलैया सीरीज की भूलभुलैया 3 भी रिलीज के लिए तैयार है। ये दोनों बड़ी फिल्में 1 ही दिन यानी 1 नवंबर को रिलीज होंगी। जिससे दोनों ही फिल्मों को नुक्सान झेलना पड़ सकता है. मॉम-टू-बी की लिस्ट में शामिल हुई एक और हसीना कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या ने हाल ही में फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी है। अब इस लिस्ट में कुंडली भाग्य की दूसरी एक्ट्रेस सना सैयद भी शामिल हो गयी है. अभिनेत्री ने 2021 में इमाद शामसी से निकाह किया था। अब अपनी शादी के 3 साल बाद अभिनेत्री ने फैंस को ये गुड न्यूज दी है कि वह मां बनने वाली हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो उनकी मेटर्निटी फोटोशूट की हैं। दुखद: हिमेश रेशमिया के सिर से हटा पिता का साया बॉलीवुड से एक और दुखद खबर सामने आई है। हिमेश रेशमिया के पिता और संगीत निर्देशक विपिन रेशमिया का बीती रात निधन हो गया। 87 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। कोकिलाबेन अस्पताम में 18 सितंबर की रात 8.30 बजे उनकी मौत हुई। उनका अंतिम संस्कार 19 सितंबर को किया जाएगा। भरी महफिल में आराध्या बच्चन ने किसके पैर छूकर लिया आशीर्वाद ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्री फिल्म एवार्ड्स यानी SIIMA अवॉर्ड्स में स्पॉट किया गया था. मां-बेटी अपनी सीट पर बैठने के जा ही रही थीं कि तभी कन्नड़ सुपस्टार शिवा राजकुमार विक्रम और ऐश्वर्या को बधाई देने पहुंचे. इसी दौरान आराध्या ने शिवा राजकुमार के सामने पहले हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम किया और फिर आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैर भी छुए. बेटी के ये संस्कार देख ऐश्वर्या भी गर्व से मुस्कुराती दिखींं. अमिताभ को दर्द में देख रो पड़ी थीं इंदिरा गांधी 26 जुलाई 1982 को फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ दर्दनाक हादसा हुआ था। अमिताभ उस दौरान ICU में दर्द में थे जिससे जुड़ा एक किस्सा जया बच्चन के पिता तरुण कुमार भादुड़ी ने अपने लेख में शेयर किया था। उनके अनुसार अमिताभ को दर्द में देख इंदिरा गांधी भी रो पड़ी थीं। हादसे से पहले ही अमिताभ बच्चन को लिवर की समस्या थी और साथ ही वो अस्थमैटिक भी थे। ऑपरेशन के अगले ही दिन उन्हें निमोनिया हुआ जिससे हालत और बिगड़ गई।