Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Sep-2024

हर तरह की जमीन पर बिना ड्राइवर दौड़ेगी गाड़ी इंदौर के छात्रों ने एक कमल की गाडी का निर्माण किया है जो हर तरह की जमीन पर बिना ड्राइवर दौड़ेगी। यह गाडी पहली ऑटोनॉमस बाहा कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनेंगी देश के ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सेक्टर का सबसे बड़ा इवेंट बाहा इंडिया पहली बार नए फॉर्मेट में होगा। इसमें ऑटोनॉमस बाहा को जगह दी गई है। जिसमे बिना ड्राइवर के हर भूभाग पर चलने वाली गाड़ियों की कॉम्पिटिशन होगा। जबलपुर में भीषण सड़क हादसा 7 लोगों की मौत मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। सिहोरा के मझगवां थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा मजदूरों से भरे ऑटो पर पलट गया। इसकी वजह से सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि दस अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर घायलों की हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है। महाकाल के गर्भगृह में पूजन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उज्जैन के होटल रुद्राक्ष पहुंच गई हैं। यहां वे सफाई मित्रों के सम्मान समारोह में शिरकत कर रही हैं। इसके बाद वे स्वच्छता पखवाड़े पर आधारित प्रदर्शनी देखेंगी। वे सफाई मित्रों को संबोधित भी करेंगी। सम्मेलन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल व सीएम मोहन यादव मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन हाईवे का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगी। महाकाल मंदिर में दर्शन भी करेंगी। कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय का X अकाउंट हैक मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और इंदौर-1 से विधायक कैलाश विजयवर्गीय का X (ट्वीटर) अकाउंट बुधवार रात हैक कर लिया गया। शिकायत के बाद इसे रिस्टोर किया गया है। इस दौरान हॉकी इंडिया समेत कई अकाउंट और भी हैक हुए थे। कुछ देर बाद ही सभी अकाउंट रिस्टोर कर लिए गए है. एक्स अकाउंट हैक कर क्रिप्टोकरेंसी के बारे में पोस्ट दिया गया। पूर्व विधायक के भतीजे के मकान में चोरी सागर जिले के खुरई में बीना बायपास चौराहे के पास स्थित शिक्षक कॉलोनी में पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के भतीजे के सूने मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखी शराब पी और आचार खाया फिर चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया है. वन नेशन वन इलेक्शन को सीएम डॉ. यादव ने बताया ऐतिहासिक कदम केंद्र सरकार ने बुधवार को वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल का वन नेशन-वन इलेक्शन की स्वीकृति के लिए प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में आज भारतीय लोकतंत्र ने वन नेशन-वन इलेक्शन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। रतलाम में जल सत्याग्रह पुल निर्माण की मांग मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सड़क और पुलिया निर्माण की मांग को लेकर किसानों ने जल सत्याग्रह शुरू किया है। हतनारा गांव के ग्रामीण सालों से परेशान हैं। दो साल पहले पंचायत ने प्रस्ताव तैयार किया रोड नहीं बन पाई। उनकी फसलें भी खराब हो रही हैं। रतलाम से 18 किमी दूर हतनारा गांव से कुड़ेल नदी निकली है। तेज बहाव के चलते लोग अपने खेतों तक नहीं पहुंच पाते। जिससे खेत में सोयाबीन की पकी फसलें खड़े-खड़े खराब हो रही है। भोपाल में 25 सितंबर को रोजगार मेला आयोजन भोपाल में 25 सितंबर को 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय परिसर ईदगाह हिल्स भोपाल में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा। मेले में मल्टिनेशनल कंपनियां शामिल हो रही है। 10वी12वी स्नातक एमबीए बीई स्नातकोत्तर डिप्लोमा आईटीआई कम्प्यूटर महिला-पुरूष आवेदक बायोडाटा लेकर शामिल होकर उपस्थित कंपनियों से सम्पर्क कर अपना नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। ग्रामीण बैंक में गोलीबारी कर 71 हजार रुपये की लूट तीन लोग घायल मध्यप्रदेश के नीमच जिले में बुधवार दोपहर दो लोगों ने एक ग्रामीण बैंक की शाखा के अंदर गोलीबारी कर तीन लोगों को घायल कर दिया और 71000 रुपये लेकर भाग निकले. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार अपराधी बिना किसी संदेह के सामान्य ग्राहकों की तरह बैंक में घुसे और परिसर के अंदर घुसते ही उनमें से एक ने बंदूक निकालकर गोलीबारी शुरू कर दी. दिल्ली की नई CM आतिशी का MP से गहरा नाता दिल्ली की नई सीएम आतिशी आप में शामिल होने के बाद 2014 से 2016 तक मध्य प्रदेश में आप की प्रभारी भी रह चुकी हैं. उसी दौरान ओंकारेश्वर आंदोलन में भी शामिल हुईं थी. उन्होंने मध्य प्रदेश के आदिवासी लोगों को आधुनिक शिक्षा देने और लोगों को जैविक खेती के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए पांच साल तक एनजीओ के लिए काम किया.