Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
19-Sep-2024

सचिव जी का वाट्सएप हैक अश्लील फोटो पोस्ट भोपाल जिले की ग्राम पंचायत ओंकारा सेवनिया के सचिव का वाट्सएप हैक कर एक समूह में अश्लील फोटो अपलोड करने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी सचिव को परिचितों के माध्यम से लगी तो उन्होंने साइबर क्राइम ब्रांच के थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन तक सीमित हुई प्रदेश की संभल योजना मध्य प्रदेश शासन द्वारा 2018 में शुरू की गई मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना फिलहाल पंजीयन तक सिमटकर रह गई है। प्रदेशभर में इस योजना के तहत पंजीयन तो एक करोड़ 71 लाख 25 हजार 668 हो चुके हैं लेकिन 14 महीने से अनुग्रह राशि के अते-पते नहीं हैं। शासन स्तर से जनहित को ध्यान में रखकर शुरू की गई यह योजना फिलहाल रुकी पड़ी है। इसके चलते हजारों हितग्राही मानसिक तौर पर परेशान हो रहे हैं। बच्ची से दुष्कर्म मामले में फूटा लोगों का गुस्सा राजधानी के एक निजी स्कूल में तीन साल की बच्ची के दुष्कर्म मामले में गुरूवार को हिंदू संगठनों और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग उठाई कि बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपित आइटी शिक्षक कासिम रेहान को फांसी की सजा दी जाए। साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द की जाए। प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया है. उज्जैन में होगी मलखंब और जिम्नास्टिक अकादमी की स्थापना मध्य प्रदेश के उज्जैन में मलखंब और जिम्नास्टिक अकादमी की स्थापना की जाएगी। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर खेल कोटे से नौकरी दी जाएगी। ओलंपिक और एशियन गेम्स पदक विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मंत्रालय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए दिए है।