Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Sep-2024

मिलन मछुआ सहकारी समिति मर्यादित टेकाड़ी का आवेदन निरस्त करने और १० सूत्रीय मांगों को लेकर मछुआ समुदाय के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सर्राठी जलाशय टेकाड़ी में मिलन मछुवा सहकारी समिति मत्स्याखेट कर रही है। जलाशय के निकटवर्ती गांव के मछुआ समुदाय के लोगों का समिति में नाम नहीं जोड़ा जा रहा है जिससे करीब ७०-८० परिवार के लोग बेरोजगार हैं। मछुआ समुदाय के लोगों ने कलेक्टर से तीन दिवस में समस्या का निराकरण करने और नहीं होने पर कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना देने की बात की है। बैहर थाना अंतर्गत ग्राम नारना के २५ वर्षीय दिव्यांग युवक श्यामसिंह की मारपीट में गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। बुधवार की शाम करीब ७ बजे श्यामसिंह के घर आया गांव का ही लालसिंह शराब के नशे में गाली देकर लकड़ी से श्यामसिंह के सिर में मारकर घायल कर दिया। श्यामसिंह को परिजनों ने बैहर अस्पताल लेकर गए जहां से उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया लेकिन उपचार के दौरान वहां मौत हो गई। स्वच्छता ही सेवा २०२४ अभियान १७ सितंबर से शुरू हो चुका है। गुरुवार को जनपद पंचायत बालाघाट के मार्गदर्शन में सभी ग्राम पंचायतों में साइकिल रैली और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है जिससे न केवल वातावरण साफ रहेगा बल्कि स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर गांधी जयंती तक चलेगा और इसमें 1100 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे शासकीय महाविद्यालय लामता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत ग्राम भोंडवा में स्वच्छता अभियान चलाया। छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर से रैली निकालकर गांव में साफ-सफाई की और ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। इस आयोजन का नेतृत्व डॉ. डूलेश्वरी टेंभरे और क्रीड़ा अधिकारी प्रवेश यादव ने किया जिससे ग्रामीणों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया गया।