Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
19-Sep-2024

डेंगू मलेरिया का दंश शहर पर पड़ रहा भारी जिम्मेदार नींद में... जिले में डेंगू और मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारी का डंक कम होने का नाम ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू का डंक अब तक 77 लोगों को संक्रमित कर चुका है। लेकिन जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों के चलते लोगों में भी काफी दहशत बनी हुई है। वहीं जिले के निजी अस्पतालों में रोजाना ही डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वही इसके विपरीत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेंगू कम होने का दावा कर रहे हैं। जबकि मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान... दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कैबिनेट से मंजूरी तो हो गई है लेकिन यह प्रैक्टिकल नहीं है। आज अगर देश में कोई पार्टी अविश्वास प्रस्ताव ला दे तो देश के क्या हालात होंगे यह मोदी सरकार का एक और खिलौना है। जो जनता को उलझाने के लिए लाया गया है। इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के पास कुछ बचा नहीं है इसलिए फिजूल की बयानबाजी राहुल गांधी की झूठी आलोचना की जा रही है। कलेक्टर ने समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए दिए निर्देश... कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सभी ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों के निष्पादन में आ रही बाधाओं का त्वरित निराकरण करें। साथ ही सभी कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे हों। बैठक के अंत में कलेक्टर ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों को समय पर पूर्ण करना प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस बैठक में सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी ठेकेदार और इंजीनियर उपस्थित थे जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी सुनिश्चित किया कि भविष्य में किसी भी कार्य में देरी होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी ताकि जिले के ग्रामीण योजना से वंचित न रह पाए। किसानों के हित मे कांग्रेस निकालेगी किसान न्याय यात्रा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्येक जिलों में 20 सितंबर को कांग्रेस किसान न्याय यात्रा निकालेंगी। जिसमें छिंदवाड़ा में निकलने वाली किसान न्याय यात्रा पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ शामिल होंगे। इस यात्रा को पूर्व सीएम कमलनाथ हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा में पूर्व सांसद नकुलनाथ किसानों के साथ ट्रेक्टर में सवार होकर किसानों के लिए न्याय मांगने सड़क पर उतरेंगे। यह यात्रा 20 सितंबर को 12 बजे दशहरा मैदान से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के सामने किसानों के साथ आंदोलन करेगी। किसान न्याय यात्रा के प्रभारी डॉक्टर अशोक मर्सकोले ने प्रेसवार्ता लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों के हितों में निर्णय लेते हुए किसान विरोधी बिल पास कर रही है । सरकार किसानों से किये वादों भुलाकर उनके विरुद्ध फैसले ले रही है आज का किसान को उसकी फसल की लागत निकालना मुश्किल हो रहा है। सांसद ने किया स्किल्स ट्रेंनिंग सेंटरॊं का निरीक्षण सांसद बंटी विवेक साहू ने आज सीआईआई स्किल्स ट्रेंनिंग सेंटर और अशोक लेलैंड ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने परिसर में संचालित हो रहे विभिन्न कोर्सों की जानकारी ली एवं वहां पढ़ने वाले छात्रों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान सांसद ने स्किल सेंटर से और बच्चों को जोड़ने का प्रयास करने के लिए और नए कोर्स शामिल करने की प्रतिबद्धता दिखाई। इसी के साथ सीआईआई में कोर्स कर रहे छात्रों का क्लास रूम में पहुंच कर उत्साहवर्धन किया। सांसद ने स्किल सेंटर में और भी कंपनियां जोड़ने के प्रयास करने के साथ की छात्रों के लिए और सुविधा व कॊ लेकर दिल्ली एवं भॊपाल में कोर्सों अधिकारियॊं मंत्रियॊं से मुलाकात करने की बात की। सांसद ने स्टाफ से चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की कितनी कंपनियां संचालित हैं सांसद ने और कंपनियों को जोड़ने के प्रयास करने के लिए स्टाफ से चर्चा की और कहा कि प्रयास करेंगे की और भी कंपनियां इससे जुड़े जिससे और बच्चे प्रशिक्षण पाकर रोजगार प्राप्त कर सकें । कलेक्टर ने न्याब और प्रभारी तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जिले में पदस्थ तहसीलदार प्रभारी तहसीलदार नायब तहसीलदारों को शासकीय कार्य के सुचारू रूप से संचालन के लिये कार्य सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है जारी आदेशानुसार प्रभारी तहसीलदार बिछुआ रूपेश्वरी कुंजाम को तहसील मोहखेड़ प्रभारी तहसीलदार मोहखेड़ शोभना ठाकुर को तहसील चांद नायब तहसीलदार चौरई अमित रिनाहिते को तहसील बिछुआ का प्रभारी तहसीलदार प्रभारी तहसीलदार चांद इन्द्रसेन तुमराली को अतिरिक्त तहसीलदार शहर छिंदवाड़ा नायब तहसीलदार छिंदवाड़ा ग्रामीण साक्षी शुक्ला को तहसील मोहखेड़ एवं नायब तहसीलदार मोहखेड़ रूबी खान को तहसील चौरई में अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है । महापौर ने राजस्व कर्मचारियों को वितरित किए बैग विगत दिनों राजस्व कर्मचारियों द्वारा नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय से भेंट कर सभी सहायक राजस्व निरीक्षकों को बैग प्रदान करने का निवेदन किया गया था। निगम के राजस्व कर्मचारियों को डिमांड बुक स्वाइप मशीन एवं बड़ी राशि को रखने में असुविधा का समाना करना पड़ रहा था। जिसके व्यवस्थित रखरखाव के लिए गुरुवार को नगर निगम महापौर विक्रम अहके द्वारा राजस्व शाखा के सहायक राजस्व निरीक्षकों को बैग का वितरण किया गया। विभिन्न मांगों को लेकर दवा प्रतिनिधि संगठन ने सौंपा ज्ञापन सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज (कंडीशन आफ सर्विसेस) को लेकर गुरूवार को दवा प्रतिनिधियों एवं मेडिकल एंड सेल्स यूनियन ने जिला प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। दवा प्रतिनिधियों का कहना है कि कंडीशन ऑफ सर्विसेस एक्ट 1976 को बने हुए 48 वर्ष पूरे हो गए हैं। इसके बाद भी देश के सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज की सेवा एवं कार्य शर्ते अब तक तय नहीं की जा रही है। इसके चलते बड़ी संख्या में बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय दवा कंपनियों द्वारा लाखों सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज की नौकरियां छीनी जा रही है और इसके साथ उनसे नए तरीके से गैर कानूनी कार्य कराने का दबाव डाला जाता है। डिजीटल पद्धति के माध्यम से गैर कानूनी तरीके से काम कराने का असहनीय बोझ डालकर उनकी नौकरियों को खत्म किया जा रहा है। इन तमाम मुद्दों को लेकर कलेक्टर के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपा गया है । चौपहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो घायल शहर के कलेक्ट्रेट परिसर के सामने गुरुवार दोपहर 2 बजे के आसपास के चोपाहिया वाहन चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। वही इस घटना में दो लोगों को गम्भीर चोंटे आई है। जिनका स्थानीय अस्पताल में जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चोपहिया वाहन कोई डॉक्टर चला रहा था। जिसने बाइक सवार को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत अभी तक पुलिस ने करवाई है या नही यह अभी तक सामने नही आया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत मिलती है। तो सम्बंधित व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही की जावेगी।