Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Sep-2024

मना करने पर भी नहीं रोका मस्जिद में अवैध निर्माण उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील में एक मस्जिद में किए जा रहे कथित अवैध निर्माण को गुरुवार को प्रशासन ने ढहा दिया। लक्सर में प्रशासन ने बार-बार मना किए जाने के बावजूद मस्जिद में हो रहे अवैध निर्माण पर सख्त एक्शन लिया है। नागपुर में गणपति विसर्जन आतिशबाजी में झुलसीं 10 महिलाएं महाराष्ट्र के नागपुर में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। यहां आतिशबाजी की वजह से कई महिलाएं झुलस गईं। वहीं घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जुलूस में शामिल महिलाओं में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग अलग-अलग दिशाओं में भागने लगते हैं। सरकार को मिला 10 दिन का अल्टीमेटम शिमला के नेरवा इलाके में भारी तादाद में हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। करणी सेना और अन्य हिंदू संगठनों के आवाह्न पर लोगों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोग ‘देवभूमि जिंदाबाद’ और ‘अभी तो ये अंगड़ाई है आगे बड़ी लड़ाई है’ जैसे नारे लगा रहे थे। जनता ने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इजरायल ने अब हिजबुल्ला को खत्म करने की खाई कसम अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से युद्ध में संयम बरतने का आह्वान किए जाने के बाद भी इजरायली फाइटर जेटों ने रात भर लेबनान में बमों की बारिश की। इससे हिजबुल्ला के 1000 से ज्यादा रॉकेट बैरल लांचर ध्वस्त हो गए। इजरायल ने हिजबुल्ला के खात्मे की कसम खा ली है। PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज मायने खास पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के वर्धा का दौरा करने वाले हैं। सुबह करीब 11:30 बजे वह राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसमें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा के तहत प्रगति के एक वर्ष पूरे होने का उत्‍सव मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र और ऋण जारी करेंगे। वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में समर्थन जुटाएगा विहिप वक्फ संशोधन बिल मामले में समर्थन जटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद शनिवार से भारत के सभी सांसदों सभी विधायकों सभी मंत्रियों से मिलकर उनसे समर्थन की मुहिम छेड़ेगी। साथ ही साथ विश्व हिंदू परिषद ने निर्णय लिया है कि आगामी 30 तारीख से वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में साधु संतों मठाधीशों पुजारी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सहारा लेगी। यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी चिराग पासवान की पार्टी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की राजनीतिक पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास (लोजपा-आरवी) ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एंट्री का ऐलान किया है। पार्टी ने इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है।पार्टी के नेता चिराग पासवान बिहार की ही तरह उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक भूमिका निभाना चाहते हैं। Tirupati Laddu Case: लैब रिपोर्ट आई सामने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट के आरोप लग रहे हैं। वहीं सीएम चंद्रबाबू नायडू ने लैब रिपोर्ट आने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा। लैब रिपोर्ट से स्पष्ट है कि प्रसाद की गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया उसमें अपवित्र वस्तुओं की मिलावट की बात सामने आई है। बढ़त के साथ खुला भारतीय बाजार अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को आई जबरदस्त तेजी का असर आज शुक्रवार को भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 419 अंक की बढ़त लेकर 83603 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 2 शेयर लाल निशान पर थे। BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मां का निधन बीसीसीआई वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला की मां का निधन हो गया है. राजीव शुक्ला की मां ने तकरीबन 97 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से गैंग्रीन से बीमार थीं।