Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Sep-2024

देहरादून में भाजपा मसूरी मंडल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।सदस्यता अभियान की समीक्षा कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित में लिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। साथ ही भाजपा की रीति और नीति के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली से लोग प्रभावित हैं जिससे अधिकतर लोग भाजपा से जुड़ना चाहते हैं। उत्तराखंड में अब बिजली मीटर की खामियां तेजी से दूर की जाएंगी। इसके लिए ऊर्जा निगम ने ईसी रोड स्थित मीटर टेस्ट लैब को अपग्रेड कर दिया है। वहीं ऊर्जा निगम के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने बताया कि यह एनएबीएल से पहली सर्टिफाइड लैब है। इसमें सिंगल फेज मीटर की टेस्टिंग के लिए 20 पोजिशन टेस्ट बैंच स्थापित की गई है। जबकि थ्री फेज मीटर की टेस्टिंग के लिए 10 पोजिशन टेस्ट बैंच उपलब्ध हैं। लैब में भारतीय मानक के अनुरूप सभी प्रकार के इलेक्ट्रिकल टेस्ट किए जाते हैं। उत्तराखंड कांग्रेस के द्वारा निकाली गई केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा पर उत्तराखंड भाजपा ने निशाना साधा है भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा नही बल्कि राजनैतिक यात्रा थी जिसमे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा ये देखा जा रहा था कि कौन उनके साथ है कौन नहीं इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता शामिल नही हुआ। उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रदेश में बढ़ रहे अपराधिक प्रकरणों और महिला अपराध की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है कल प्रदेश भर से कांग्रेस महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता देहरादून में एकत्र होकर मुख्यमंत्री आवास कूच करेगी प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस ज्योति रौतेला ने बताया की अंकिता भंडारी हत्या कांड को 2 साल पूरे हो गए हैप्रदेश में लगातार महिलाओं के ऊपर अत्याचारदुराचार और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। आईएसबीटी की घटना होरुद्रपुर की घटना हो और अनेक ऐसे मुद्दे है जिन्हे लेकर महिला कांग्रेस कल मुख्यमंत्री आवास कूच करने जा रही है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश प्रदेश कार्यालय में कोऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें पूर्व में कोऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव में किसी को नामांकन न करने देने जैसी समस्याओं से निपटने के लिए सभी सदस्यों के साथ बैठक की गई और आगामी कोऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव के लिए रणनीति तय करने पर समीक्षा बैठक की गई करन माहरा ने बताया कि सभी सदस्यों की सहमति एवं उनके सुझावो पर होने वाले सोसाइटी चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजेंद्र शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग को हटाने की मांग की आरोप लगाया कि सरकारी योजनाओं के लिए आवंटित धन का दुरुपयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा सोनप्रयाग पार्किंग के टेंडर में गड़बड़ी की गई कोर्ट के आदेशों पर तीन सदस्य जांच समिति गठित की गई थी समिति की जांच में सरकारी धन का दुरुपयोग सामने आया लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है