मस्जिद के सामने पटाखों पर लगे पाबंदी समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मस्जिद के सामने जुलूस में ढोल-पटाखों पर पाबंदी लगाई जाए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और इसी वजह से एक्शन का रिएक्शन होता है। उन्होंने कहा सरकार खुद चाहती है दंगे हो। पीएम मोदी का अमेरिका दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान वे राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे जिसमें यूक्रेन युद्ध और कैंसर जैसे मुद्दे मुख्य एजेंडा हैं हरियाणा में चुनावी सियासत हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस की कुमारी शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। खट्टर ने कहा कि कांग्रेस में उनका अपमान हुआ है। इस बयान से राज्य की चुनावी राजनीति में हलचल मच गई है सूरत रेलवे ट्रैक पर छेड़छाड़ सूरत के पास वडोदरा में अज्ञात व्यक्तियों ने रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट और चाबी को हटाकर छेड़छाड़ की। अधिकारियों ने तुरंत कार्यवाही कर स्थिति को संभाल लिया और कोई बड़ा हादसा टल गया सुल्तानपुर में डकैती कांड फर्जी एनकाउंटर सुल्तानपुर में हाल ही में हुए डकैती कांड को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह सब फर्जी एनकाउंटर हैं और प्रशासन को इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए कर्नाटक हाई कोर्ट की तलाक पर नसीहत कर्नाटक हाई कोर्ट ने एक तलाक के मामले में पति-पत्नी को गावि मठ के पीठाधीश से मिलने की सलाह दी। कोर्ट ने कहा कि धार्मिक गुरु से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश करे। कांग्रेस के खिलाफ मानहानि मामला राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि के एक मामले की सुनवाई आज हो रही है। मामला पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है और इस पर कानूनी प्रक्रिया जारी है। नितिन गडकरी का लोकतंत्र पर बयान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी कसौटी है कि राजा को असहमति को बर्दाश्त करना आना चाहिए। अगर कोई विरोध करता है तो राजा को आत्ममंथन करना चाहिएl गधे की मौत पर जमकर बवाल बिहार के बक्सर जिले में एक गधे की मौत पर इतना हंगामा हुआ कि पुलिस को 65 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करनी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले के केसठ प्रखंड में कथित तौर पर करंट लगने से गधे की मौत पर हंगामा करने और क्षेत्र में बिजली सप्लाई को बाधित करने के आरोप में 65 ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। विराट कोहली नहीं बना सके महारिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। इस मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों को मिलकर 23 रन बनाए। विराट कोहली इस मैच में अगर 58 रन बना लेते तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन बनाने वाले खिलाड़ी होते।