Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Sep-2024

महावीर सेवा दल समिति द्वारा दशहरा पर्व इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार चल समारोह में हनुमान जी का स्वरूप संदीप नेवारे धारण करेंगे जो 40 किलो वजनी मुकुट पहनकर पैदल चलेंगे। संदीप ने अपनी चालीसा प्रारंभ कर दी है और श्रीराम मंदिर में सेवा कर रहे हैं। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह दशहरा चल समारोह का 61वां वर्ष है और तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। नगर पालिका परिषद बालाघाट ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता कार्यों को गति दी है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान में सार्वजनिक स्थलों और वार्डों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने सफाई कर्मियों के साथ संवाद कर आवश्यक कार्यों को समझाया। इस पहल से स्वयंसेवी संस्थाएं और आमजन भी जुड़ रहे हैं जिससे शहर में गंदगी और कचरा कम करने में मदद मिल रही है। मोती उद्यान जैसे प्रमुख स्थलों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्री विजय वैभव चातुर्मास समिति के तत्वाधान में श्री जैन सामयिक स्वाध्याय युवा मंच द्वारा 22 सितंबर से सात दिवसीय चक्रास हिलिंग मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जैन साध्वी विदुषी महासती श्री वैभवश्रीजी म.सा. सुबह 7:15 से 8:15 बजे तक ध्यान का प्रशिक्षण देंगी। यह जिले में पहली बार होगा कि जैन साध्वी द्वारा मेडिटेशन सिखाया जा रहा है। शिविर में 1200 लोगों ने पंजीयन कराया है और यह सर्व समाज के लिए नि:शुल्क आयोजित किया गया है। इस शिविर में असाध्य रोगों से मुक्ति पाने के लिए योग ध्यान करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। लामता तहसील परिसर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज साफ-सफाई की गई। तहसीलदार की उपस्थिति में ग्राम रक्षकों ने कचरे की निदाई कर पालीथीन एकत्रित की। इस कार्यक्रम में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया और ग्रामीणों को अपने घरों के आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया। सभी ग्राम रक्षकों को अपने गांवों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। यह अभियान स्वच्छता ही सेवा के तहत संचालित हो रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 21 सितंबर 2024 को ग्राम पंचायत लामता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान बस स्टैंड बाजार चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की गई जिसमें 20 से 25 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में 43 स्वयंसेवकों और शासकीय महाविद्यालय लामता के शिक्षकों ने भाग लिया। ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच भी उपस्थित रहे जिन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। पूर्व मंत्री एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने परसवाड़ा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने ग्राम बघोली में 2.5 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 33/11 के.व्ही. क्षमता के विद्युत वितरण उपकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने 15 दिनों में उपकेंद्र प्रारंभ करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। लिंगा फीडर से बिजली आपूर्ति होने से लोड अधिक होने और लाइन पुरानी होने के कारण आए दिन फॉल्ट आता था। अतिरिक्त उपकेंद्र से लिंगा फीडर पर दबाव कम होगा और आसपास की 15-20 पंचायतों को लाभ मिलेगा। बारिश के कारण थोड़ी देरी होने के बाद अब कार्य में तेजी लाई जाएगी।