स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा अतिथि शिक्षकों को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अतिथि शिक्षकों को लेकर बयान दिया था किअतिथि है तो क्या घर पर कब्जा कर लेंगे उनके इस बयान से अतिथि शिक्षकों में भारी नाराजगी थी । राजनीतिक मौसम देखकर कांग्रेस ने इस मुद्दे को तुरंत लपक लिया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह अतिथि शिक्षकों का अपमान है । इस अपमान पर भारतीय जनता पार्टी को माफी मांगना चाहिए इतना ही नहीं उन्होंने इस बड़े मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अतिथि शिक्षकों के पैर पकड़ने का काम करेगी । कांग्रेस के इस बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पलटवार किया उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अतिथि शिक्षकों को सम्मान देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है कांग्रेस के शासनकाल शिक्षकों को 5000 रुपए तनख्वाह मिलती थी शिक्षकों को सम्मानजनक स्थिति में लाने का काम बीजेपी ने किया है ।