पाकिस्तानी फिल्म की भारत में रिलीज पर बवाल पाकिस्तानी स्टार फवाद खान की ब्लॉकबस्टर हिट द लेजेंड ऑफ मौला जट 2 अक्टूबर को भारत में रिलीज हो रही है और इसी पर बवाल मच गया है। MNS नेता ने धमकी दी है कि अगर कोई भी पाकिस्तानी कलाकार फिल्म को प्रमोट करने भारत आया तो उसके हाथ-पैर तोड़ देंगे। वहीं राज ठाकरे भी भड़क गए हैं पसंदीदा फूलों और दिए की रोशनी में मुकेश अंबानी और ईशा का स्वागत रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी पीरामल के साथ कल शेफ विकास खन्ना के रेस्टोरेंट बंगलो में पहुंचे जहां उनका स्वागत दिए की जगमगाहट और ईशा अंबानी के पसंदीदा गुलाबों का इस्तेमाल करके किया गया। बंगलो के इंस्टाग्राम पेज पर इसकी झलक भी साझा की गई है। शर्मिला टैगोर की वजह से स्टार बनी थीं तनुजा! काजोल की ही तरह उनकी मां भी अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही हैं। उनके इस सफल करियर का कुछ श्रेय शर्मिला टैगोर को भी जाता है। तनुजा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिनमें हाथी मेरे साथी भी शामिल है। हालांकि पहले यह फिल्म शर्मिला टैगोर के हिस्से में थी। जोकि बाद में तनुजा के जीवन की सफल फिल्म बनी। तिरुपति लड्डू पर पवन कल्याण ने जताई निराशा पवन कल्याण ने एक पोस्ट में कहा था कि लोग तिरूपति प्रसादम में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने से काफी परेशान हैं। प्रकाश ने पवन कल्याण से अपील की है कि वे इसे राष्ट्रीय मुद्दा न बनाएं और पहले दोषियों का पता लगाएं और उन्हें सजा दें। करियर को लेकर ये क्या कह गए आमिर के बेटे Junaid Khan आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने एक इंटरव्यू में बताया की लाल सिंह चड्ढा के ऑडिशन को लेकर कहा कभी कभी कुछ पार्ट आपको मिलते हैं कुछ नहीं मिलते. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि वे मानते हैं अगर मैं आमिर खान के बेटे नहीं होते तो उन्हें महाराजा फिल्म कभी नहीं मिलती।