बड़ा सियासी फेरबदल चार कैबिनेट मिनिस्टर का इस्तीफा पंजाब की भगवंत मान सरकार ने चार मंत्रियों के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान किया। राज्यपाल आज शाम नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। गुलाब चंद कटारिया के पंजाब का राज्यपाल बनने के बाद यह पहला कार्यक्रम होगा जिसमें वह नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। लड्डू प्रसाद विवाद को लेकर तिरुपति देवस्थानम में महाशांति होम तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। ऐसे में जनता उग्र ना हो इसका पर पूरा जोर दिया जा रहा है। मंदिर की देखभाल करने वाले ट्रस्ट तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने महाशांति होम का आयोजन किया है। तिरुमाला देवस्थानम एक स्वतंत्र सरकारी ट्रस्ट है जिसका प्रबंधन आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है। पीएम मोदी ने की टेक कंपनियों के सीईओ संग राउंडटेबल मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका विजिट के दौरान अमेरिकी टेक कंपनियों के सीईओ के साथ एक राउंडटेबल (गोलमेज) मीटिंग में भाग लिया जहां उन्होंने भारत की विकास संभावनाओं पर जोर दिया और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने की पहलों पर चर्चा भी की। चंद्रबाबू नायडू झूठे जगन का पीएम को पत्र आंध्र प्रदेश केतिरुपति बालाजी मंदिर को लेकर जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी को खत लिखा है। इस खत में उन्होंने कहा है कि इस मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर जो आरोप लगाए गए हैं। वह पूरी तरह से निराधार हैं। चंद्रबाबू नायडू ने राजनीतिक लाभ के लिए ये आरोप लगाए हैं। अश्विन के सम्मान में विराट का खास सेलिब्रेशन भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया। अश्विन ने इस मुकाबले की पहली पारी के दौरान शानदार शतक जड़ा। इसके बाद उन्होंने पांच विकेट भी हासिल किए। विराट ने अश्विन की उपलब्धि पर सर झुका कर उन्हें सम्मान दिया है। देश राम राज्य की तरफ बढ़ रहा नरेंद्र नाम ने....... उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को दीव के घोघला में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) फ्लैट्स का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में भारत राम राज्य की तरफ बढ़ रहा है। नर और इंद्र यानी नरेंद्र नाम ने सब कुछ संभव बना दिया है। पिछले 10 सालों में भारत ने जो बड़ी प्रगति की है और जिस बड़ी सोच के साथ काम किया है उससे भारत दुनिया का एक मुख्य केंद्र बन गया है। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में सोमवार तड़के फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. फिलिस्तीन के लोगों के साथ दीर्घकालिक मित्रता को और मजबूत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया. केजरीवाल के साथ राम-लक्ष्मण का रिश्ता - सिसोदिया दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ उनका राम और लक्ष्मण जैसा रिश्ता है। किसी रावण में उनका रिश्ता तोड़ने की ताकत नहीं है. केजरीवाल पिछले 26 साल से मेरे दोस्त हैं। इन 26 सालों में हम रोज मिलते थे। हर रोज देश के बारे में बात करते थे। हम 18 घंटे भी अलग नहीं रहे लेकिन भाजपा ने हमें 18 महीने अलग रखा। हफ़्ते की शुरुआत में ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार शेयर बाजार ने आज 23 सितंबर को लगातार तीसरे कारोबारी दिन नया ऑल टाइम हाई बनाया है। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 84881 और निफ्टी ने 25925 का स्तर छुआ। अभी सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 84800 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है ये 25900 पर कारोबार कर रहा है। ऑटो मेटल और बैंकिंग शेयर्स में तेजी है। श्रीलंका के नए राष्ट्रपति क्या भारत के लिए खतरा? आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. देश के भीतर हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में इस बार मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को भारी बढ़त मिली है. अनुरा कुमारा का अब राष्ट्रपति बनना तय हो गया है. हालांकि अनुरा कुमारा भी मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की तरह भारत विरोधी अभियान चलाकर सत्ता पर काबिज हुए है।