Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Sep-2024

पत्रकार की पिटाई हट गए टीआई चौरई में कल रात पत्रकार पर हुए हमले को लेकर एसपी मनीष खत्री ने चौरई थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर को लाइन अटैच कर दिया है। इसी के साथ एसपी मनीष खत्री ने जिले में बेहतर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निरीक्षक उपनिरीक्षक का स्थानांतरण शाम को कर दिया है जिसमे निरीक्षक गणपत उइके को देहात से चौरई थाना दिलीप पंचेश्वर को रक्षित केंद्र गोविंद सिंह राजपूत को बिछुआ से थाना देहात तो वही उपनिरीक्षक महेन्द्र भगत को चौकी उमरानाला से थाना बिछुआ उपनिरीक्षक पारसनाथ आर्मो थाना मोहखेड़ से चौकी उमरानाला नारायण सिंह बघेल को देहात से कोतवाली और मयंक उईके को कोतवाली से थाना देहात भेजा गया है साथ ही एसपी ने सभी को निर्देशित किया गया है कि तत्काल अपनी नवीन नियुक्ति के लिए रवाना होंगे. जिसके आदेश उनके द्वारा जारी कर दिए गए हैं। खेत बना जुए का अड्डा दांव लगाते वीडियो वायरल जिले में इन दिनों आपराधिक गतिविया बेलगाम सी हो गई है। आए दिन कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे है । जिसके बाद शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे। बात करें बीते 1 माह की तो सबसे ज्यादा चर्चा में शहर की पुलिस ही रही है। चाहे वह एसआई रिश्वत वाला मामला हो या फव्वारा चौक कहा खुलेआम हत्याकांड। एक बार फिर घरों को उजाड़ने वाला ताश के पत्तो का खेल का वीडियो वायरल हो रहा है । जो अब सुर्खिया बटोर रहा है। दरअसल वायरल वीडियो देहात थाना क्षेत्र के बीजागोरा ग्राम के कोई खुले खेत का बताया जा रहा है । जिसमे बकायदा पैसे डबल करने का खेल चल रहा है। और वीडियो में खास बात यह भी नजर आ रही है। कि इसमें बकयादा पुलिस का हिस्सा भी अलग निकाल के रख दिया जा रहा है। हालाकि यह वीडियो कब का और कितना पुराना है । इसकी जानकारी सामने नही आई है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। EMS न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। पत्रकार पर हुए हमले को लेकर प्रेस एसोसिएशन ने सोंपा ज्ञापन कल रात्रि को चौरई के पत्रकार ललित डहेरिया पर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला हुआ था। जिसमे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। इसी के सम्बंध में आज प्रेस एसोसिएशन के सदस्यों ने एसडीएम सुधीर जैन को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से प्रेस एसोसिएशन ने मांग की है। की हादसे में घायल हुए पत्रकार का मुफ्त उपचार मुआवजा राशि देने और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। इसके बाद प्रेस एसोसिएशन के सदस्यों ने शहर के निजी अस्पताल में इलाजरत पत्रकार से मुलाकात की और कहा कि आपकी ऊपर आई इस विपदा में प्रेस एसोसिएशन आपके साथ है। वही इस घटना के बाद चौरई क्षेत्र में भी विभिन्न संगठनों और आम जनों ने विरोध व्यक्त किया है । भाजपा जिलाध्यक्ष ने सदस्यता अभियान को लेकर की गहन समीक्षा भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने आज चौरई नगर एवं ग्रामीण मंडल के जिला-मंडल पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न मोर्चा अध्यक्ष के साथ बैठक कर संगठन पर्व सदस्यता अभियान की गहन समीक्षा की। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने बैठक में आमंत्रित दायित्ववान कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान की प्रगति की सूक्ष्मता से जानकारी ली। इस दौरान सम्मानीय साथियों को सदस्यता अभियान में अपनी सक्रियता भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाहन किया गया है। स्वभाव संस्कार स्वच्छता की थीम प दीप प्रज्वलित देखें ड्रोन में मनमोहक दृश्य नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आदेशानुसार 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर किया जाना है। इस क्रम में आज सुबह स्थानीय छोटा तालाब में दीप प्रज्ज्वलित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं दीप प्रज्ज्वलित किए। कार्यक्रम में स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई जिसका सपूर्ण सूट ड्रोन कैमरे से किया गया। जिसका मनमोहन दृश्य नजर आ रहा है। राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा सोनपुर में लगाया गया स्वास्थ शिविर राष्ट्रीय हिन्दू सेना जिलाध्यक्ष यमन साहू ने बताया है की राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा निरंतर समाजसेवी कार्य किए जा रहे है इसी तारतम्य में राष्ट्रीय हिंदू सेना के तत्वाधान में विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन सोनपुर में किया गया है । जिसमे बीपी शुगर एवं अन्य जांच हुई। जिसमे 200 लोगो ने शिविर का लाभ लिया बीमारी के हिसाब से डॉक्टरों द्वारा दी गई सलाह पर दवाई भी दी गई। इस शिविर में डॉक्टर राकेश ठाकरे डॉ. चंद्रशेखर ठाकुर डॉ.नीरज पवार डॉ. अलका देशमुख समेत राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिलाध्यक्ष यमन साहू समेत पदधिकारी मौजूद रहे। सोसायटी ऑफ प्राइवेट स्कूल डायरेक्ट इकाई बना छिंदवाड़ा... निजी स्कूलों की समस्याओं के सामधान हेतु स्कूल संचालकों ने आज शहर की निजी होटल में बैठक लेते हुए सोसायटी ऑफ प्राइवेट स्कूल डायरेक्ट इकाई का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले भर के निजी स्कूलो के संचालक शामिल हुए। इस गठन बनाने का उद्देश्य है किसी भी प्रकार से यदि कोई निजी स्कूलों की समस्या होती है संगठन उसके लिए हमेशा ततपर रहेगा और हर मामले में उनका सहयोग करेगा। बस और कार की आमने सामने से टक्कर कोई हताहत नही मोहखेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुनाझीर खुर्द के पास में आज सुबह 11 बजे के करीब छिंदवाड़ा से बैतूल की और जा रही सवारी बस और कार की आमने सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक को गम्भीर चोंट आई है। जिसे तत्काल राहगीरों द्वारा जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। जहां उसका उपचार जांरी है। जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है।