Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
23-Sep-2024

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में प्रदेश में चल रही केन्द्र एवं राज्य पोषित योजनाओं एवं अन्य गतिमान विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों के संबंध में समीक्षा की मंत्री ने कहा कि खाद्य विभाग द्वारा अंत्योदय पीएचएस कार्ड धारकों एवं राज्य खाद्य योजना के कार्ड धारकों को नियमित रूप से पीडीए सिस्टम द्वारा दिये जा रहे खाद्य्यानों जैसे चावल गेहूं तथा मुफ्त गैस रिफिलिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। ऋषिकेश रायवाला डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत जल्दी ही विकास कार्य तेजी से होते हुए दिखाई देंगे। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इन तीनों शहरों के विकास को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया उनको विकास कार्य करने के लिए नियम अनुसार जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला ऋषिकेश और रायवाला के बीच होने वाले विकास कार्यों को लेकर एमडीडीए के अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया तिरुपति बालाजी मंदिर में मिलावट का मामला सामने आने पर सन्तो में काफी आक्रोश नजर आ रहा है जिस तरह से सरकार ने वृंदावन काशी मथुरा आदि देव भोग प्रसाद की जांच की भी दिशा निर्देश दिए हैं संतों ने इसका स्वागत किया है निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पूरी ने बताया कि काफी समय से आक्रांताओं द्वारा सनातन धर्म पर प्रहार किया जा रहा है जिस तरह से तिरुपति बालाजी में को मास का प्रकरण सामने आया है इसकी हम घोर निंदा करते हैं मोक्ष धाम की समस्या से जूझ रही डोईवाला की जनता की मांग पूरी होने जा रही है एक करोड़ 27 लाख की लागत से मोक्ष धाम बनने जा रहा है वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला के सोंग नदी के तट पर बन रहे मोक्ष धाम का निरीक्षण किया ओर मोक्ष धाम का कार्य कर रही एमडीडीए व नगर पालिका के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विज्वाल खबर उत्तरकाशी से है जहां चार धाम यात्रा इस वक्त अंतिम पड़ाव की और अग्रसर है वही यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में इन दिनों बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आवागमन का क्रम जारी है। इस महीने में 22 दिनों की अवधि में इन दोनों धामों में एक लाख पैंतालीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं का पदार्पण हो चुका है। गत वर्षों की यात्रा की तुलना में इस यात्राकाल में प्रारंभ से ही यमुनोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या उल्लेखनीय रूप से बढी है प्रदेश में महिलाओं और महिलाओं एवं प्रदेश की सुरक्षा को लेकर विपक्ष के लगातार आंदोलन और बयान बाजियां के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक रायपुर उमेश शर्मा को ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में महिलाओं और प्रदेश की जनता की सुरक्षा के प्रति कटिबंध विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार लगातार गुनहगारों को उनके गुनाहों की सजा देने और लगातार प्रदेश में कानून लाकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने का काम कर रही है ।