Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Sep-2024

अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्रियों पर कलेक्टर ने लगाई रोक कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई वही इस बैठक के दौरान अवैध कॉलोनियों का मुद्दा भी उठाया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि जिन कॉलोनियों को अवैध घोषित किया जा चुका है वहां अब किसी भी प्रकार की रजिस्ट्री न हो। इसके लिए उन्होंने रजिस्ट्री विभाग को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इन कॉलोनियों में किसी भी प्रकार की संपत्ति की रजिस्ट्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। जूस में नशे की दवा मिलाकर कार उड़ाने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा कुछ दिनों पहले शहर में कार चालक को नशे वाला जूस पिलाकर कार उड़ाने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एसपी मनीष खत्री ने प्रेसवार्ता लेते हुए बताया कि प्रार्थी कन्हैया नागले निवासी मुलताई ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया था कि 10 सितंबर को मुझे वाहन मालिक ने अपनी कार एर्टिगा लेकर छिंदवाड़ा बुकिंग के लिए भेजा था । जिसमे कार में सवार जुल्फिकार सैफी और सिराज इस्लाम को मेने छिंदवाड़ा तक लाया । जैसे ही छिंदवाड़ा के मानसरोवर काम्प्लेक्स पहुंचा। कार में सवार दोनो आरोपियों ने मुझे बिना पता चले नशे वाला जूस पिला दिया और में बेहोश हो गया। जब मुझे कुछ घण्टों बाद होश आया तो दोनो आरोपियों कार लेकर फरार हो गए थे । इसी को लेकर आज पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट वाली कार समेत दो अन्य चौपहिया वाहन को जब्त कर लिया गया है। तीनो आरोपियों विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है । और अन्य मामलों सहित गिरोह के बारे में जानकारी ली जा रही है। तीनो आरोपियों के ऊपर पूर्व भी अन्य थानो में मामले दर्ज है। सांसद ने डिप्टी सीएम को स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती तक 100 दिवस में सेवा के 100 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर भोपाल प्रवास के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल से मिलकर सांसद ने उन्हें स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी एवं उन्हें छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में लगाए जा रहे शिविर के लिए आमंत्रित किया है। आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत एक घायल सोमवार को तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई वहीं हादसे में एक महिला घायल हो गई। जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां घायल महिला का उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम इवनाती अपने खेत में काम कर रहा था। वही मृतक के साथ 10-12 मजदूर भी खेती का कार्य मे लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए सभी मजदूर एक झोपड़ी में जा छिपे जहां आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में श्रीराम इवनाती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला उर्मिला यादव झुलस गई। जिन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं एक अन्य स्थान पर भी आकाशीय बिजली गिरने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें एक व्यक्ति घायल है जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। नरवाई प्रबंधन जागरूकता रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय से खरीफ फसल नरवाई प्रबंधन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले में प्रचार-प्रसार के लिये रवाना किया गया। उन्होंने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि नरवाई न जलाते हुए उसका उचित प्रबंधन किया जाये। उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जागरूकता रथ जिले में अधिक नरवाई जलाने वाले क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर जागरूकता फैलायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में मक्का गेहुँ गन्ना सोयाबीन आदि की फसल आने के बाद खेत में बची नरवाई को जलाते हैं जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है। मिट्टी में नाइट्रोजन की कमी से खेत की ऊर्वरा शक्ति कम होती है। पोषक तत्व नष्ट होते है । इसीलिए किसानों से निवेदन है कि नरवाई को न जलाया जाए। महापौर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए विक्रम अहके मध्य प्रदेश के देवास में शहरों के व्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई। देवास में आयोजित इस अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नगर निगम छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके भी शामिल हुए। इस बैठक में ज्ञान वर्धन के साथ ही सभी महापौर ने वरिष्ठजनों को अगवत कराया गया। आगामी दिवसों में कार्य योजना भी इस बैठक में तैयार की गई। बैठक मे राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुरी पटेल प्रदेश अध्यक्ष इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव कार्यक्रम आयोजनकर्ता देवास महापौर गीता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या मे देशभर के महापौर गण उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने परासिया मंडल में ली समीक्षा बैठक सोमवार को भारी बारिश के बीच भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव द्वारा परासिया विधानसभा के शिवपुरी उमरेठ एवं पागरा मंडल की बैठक लेकर संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 की गहन समीक्षा की गई। श्री यादव ने समीक्षा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा में हर कार्यकर्ता के लिए काम है तो हर काम के लिए कार्यकर्ता है। भाजपा में एक साधारण कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक बन सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी सशक्त भारत समृद्ध भारत की संकल्पना को लेकर काम कर रहे हैं। इसलिए हमें इस सदस्यता अभियान को गांव-गांव तक घर-घर तक पहुंचाना है और अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़ा जाए। श्री गांधीगंज व्यापारी मंडल चुनाव: प्रत्याशी मैदान में शहर के गांधीगंज में व्यापारी मंडल के चुनाव आगामी समय मे होना है जिसमे अध्यक्ष पद के लिए तीन और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुछ सदस्य द्वारा नाम वापिस लेने के बाद अब 14 प्रत्याशी बचे हैं मतदान 27 सितंबर को होगा जिसमें 144 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए उमेश अग्रवाल दिनेश अग्रवाल और श्याम सुंदर उपाध्याय के बीच मुकाबला है। कार्यकारिणी के 11 सदस्यों के चयन के लिए 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा और इसके तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी। मतगणना रात 10 बजे तक समाप्त होने की संभावना है।