Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Sep-2024

झारखण्ड में मामा शिवराज! केन्द्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को झारखंड के बहरागोड़ा में आयोजित परिवर्तन यात्रा में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि माटी बेटी और रोटी को भाजपा सरकार सुरक्षित करेगी। झारखंड में लव जिहाद और लैंड जिहाद नहीं चलने देंगे। झारखंड में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर तैयार करेंगे। अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा कमल खिलेगा और झारखंड में परिवर्तन आएगा। भारत में विकास के नाम पर विनाश आ रहा भारत में विकास के नाम पर विनाश आ रहा है यह बात ख्यात समाजसेविका मेधा पाटकर ने एक इंटरव्यू में कही उन्होंने कहा- नर्मदा आंदोलन में हमने बहुत कुछ खोया है। पहाड़पट्टी के 20 हजार लोगों को जमीन मिली और 50 हजार का पुनर्वास हुआ। इन सबके बावजूद हजारों लोगों को आज भी अनुदान नहीं मिला। खेती की जमीन छीनकर कार पार्किंग बन रही है पेड़ों को काटकर हम पौधे लगा रहे हैं। बिजली बिल बकाया भुगतने को हो जाए तैयार मध्य प्रदेश में बकाया बिजली बिल वसूली के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। बिजली बिल न चुकाने पर आम उपभोक्ताओं के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई तो आम बात है लेकिन अब सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त एक्शन होगा। विद्युत वितरण कंपनी ने सभी जिला कलेक्टरों को इसके लिए पत्र लिखा है। इसमें बिल न चुकाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की वेतन रोकने की मांग की गई है। मोहन कैबिनेट की अगली बैठक दमोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव कैबिनेट की अगली बैठक दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होगी। सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती का कार्य क्षेत्र रहा है। यहां सिंगौरगढ़ का ऐतिहासिक किला भी है। सिंग्रामपुर में यह बैठक 5 अक्टूबर को होगी। संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सोमवार को स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर एसपी सहित अधिकारी मौजूद रहे। थानों में 24 घंटे सीसीटीवी चालू - हाई कोर्ट हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने डीजीपी को आदेश दिए हैं कि सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू हालत में मिलने चाहिए। थानों में आम लोगों से होने वाले अत्याचारों पर इससे कमी आएगी। कोई व्यक्ति थाने जाता है उससे खराब व्यवहार होता है तो कैमरा इसका पता रखेगा। MP के 8 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में विदाई से पहले मानसून फिर बरसने लगा है। सितंबर में चौथी बार स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इस वजह से 3 दिन तक मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा। अगले 24 घंटे में इंदौर-धार समेत 8 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट है। सर्राफा व्यापारी को मारी गोली 16 लाख का सोना लूटा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सर्राफा व्यापारी पिता-पुत्र पर फायरिंग कर तीन बदमाशों ने 16 लाख रुपये का सोना लूट लिया. साथ ही एक लाख रुपये कैश भी लूटकर भाग गए. इस घटना के बाद ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने बदमाशों का सुराग देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बुधनी में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर किया प्रदर्शन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुदनी विधानसभा क्षेत्र में 16 साल में पहली बार किसान सरकार के खिलाफ मुखर हुए हैं. सोमवार को बुदनी विधानसभा क्षेत्र के भैरुंदा में किसानों ने रैली निकाली. इस दौरान करीब हजारों ट्रैक्टर लेकर रैली में शामिल हुए. इस दौरान किसानों ने सोयाबीन के भाव 6000 करने की मांग की है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा कदम शारदीय नवरात्रि मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी यात्री गाडिय़ों का मैहर स्टेशन पर 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है. यह निर्णय रेलवे ने नवरात्रि पर्व को देखते हुए लिया है. रेलवे की इस सौगात से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. शिवराज की रुकी रिपोर्ट पर सीएम मोहन का साथ एमपी की मोहन सरकार जल्द ही 7 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों के गृह भाड़ा परिवहन के साथ मंत्रालय भत्ता बढ़ाने की तैयारी में है। 12 साल बाद इन भत्तों को बढ़ाया जा रहा है। शिवराज सिंह के समय से रुकी रिपोर्ट पर मोहन सरकार की निर्णय लेने की तैयारी है। फिलहाल एमपी के अधिकारी कर्मचारियों को साल 2018 से सातवां वेतनमान मिल रहा है।