Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Sep-2024

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर साय सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पर सरकार से लगातार सवाल पूछ रहे हैं गूंगी-बहरी सरकार में कानून व्यवस्था बदहाल है प्रदेश के कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है छत्तीसगढ़ को बीजेपी की सरकार ने अपराध का गढ़ बना दिया इंसान गाजर मूली की तरह काटे जा रहे है तिल्दा में हत्या कर बीच सड़क में फेक दिया गया सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने आगामी 5 एवं 6 अक्टूबर को धमतरी जिले के रविशंकर सागर बांध गंगरेल में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के तहत आयोजित जल-जगार कार्यक्रम के लिए जिले एवं प्रदेश के सभी लोगों को सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। जल-जगार कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ नवरात्रि मेला कॉर्निवॉल रूद्राभिषेक इन्टरनेशनल कॉन्फ्रेंस कबाड़ से जुगाड़ मानव वन में एडवेेंचर सहित अनेक गतिविधियां होंगी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के थीम सांग को लॉन्च किया। इस गाने में स्वच्छता परमो धर्म: को रेखांकित करते हुए लोगों को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया है. राजधानी में भारतीय सेना द्वारा 05 और 06 अक्टूबर को नो योर आर्मी मेला का आयोजना किया जाएगा। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह और सेना के अधिकारियों ने इस परिपेक्ष्य में साइंस कॉलेज मैदान का मुआयना किया। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग सभी तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें और नगर निगम साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। नक्सलियों की राजधानी कहे जाने वाले सुकमा इलाके से नक्सली लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं. आज एक लाख रुपए के इनामी सहित दो नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बिना हथियार के आत्म समर्पण कर दिया। समर्पण करने आए दोनों ही नक्सली को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 25 25 हजार रुपए दी गई. धमतरी जिले के ग्राम रुद्री स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के टॉयलेट में एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया है सूचना मिलने पर रुद्री पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। ग्राम भोयना निवासी समीर साहू सरस्वती शिशु मंदिर रुद्री में कक्षा 9वी का छात्र था. पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।