Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
25-Sep-2024

शहर के वैनगंगा नदी के बड़े रेल पुल पर एक नाबालिग लड़का और लड़की ट्रेन की पटरी पर बैठे थे। जब उन्होंने ट्रेन को आते देखा तो दोनों भागने लगे। इस दौरान लड़की पुल से नदी में गिर गई जबकि लड़का पटरी पर गिरकर घायल हो गया। यह घटना बुधवार को दोपहर 2:30 से 3 बजे के बीच हुई। घायल लड़के को सिर में चोट आई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और एसडीईआरएफ ने लड़की की खोज की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम देवठाना च भूटोला में जमीन बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई रामकुमार (53) को लकड़ी से मारा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे हुई जब रामकुमार ने अपने छोटे भाई से जमीन अलग करने को कहा। घायल को पहले कटंगी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रामकुमार खेती किसानी का कार्य करता है और इस मारपीट में बेहोश हो गया था। नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के बैनर तले विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने बुधवार को बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र सांसद भारती पारधी और कलेक्टर मृणाल मीणा से मुलाकात की। उन्होंने शहर के डाईट एनसीसी कार्यालय और एमएलबी स्कूल के पास स्थित शासकीय भूमि को खेल मैदान बनाने की मांग की। इस दौरान नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी म.प्र हॉकी संघ के उपाध्यक्ष विजय वर्मा और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। प्राउटिस्ट सर्व समाज और छत्तीसगढ़ी समाज ने 10 सूत्रीय मांगों के तहत 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान और 27 सौ रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य देने की मांग की। बुधवार को आ बेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन ने बालाघाट जिले को छत्तीसगढ़ में शामिल करने और किसानों को अपनी फसल की लागत जोड़कर दाम तय करने का अधिकार देने की भी मांग की। देशभर में स्वच्छता पखवाड़े के तहत बालाघाट नगर पालिका परिषद ने 25 सितंबर को हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नपाध्यक्ष संगीता खगेश कावरे जिला खेल अधिकारी कृष्णा चौरसिया शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह दौड़ स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियाँ चल रही हैं जिसका उद्देश्य नगर को साफ-सुथरा रखना है।