Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Sep-2024

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर प्रदेश भर में मिठाई देसी घी और मक्खन के कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। खाद्य संरक्षा विभाग ने लड्डू समेत तमाम मिठाइयों घी और मक्खन के सैंपल लिए और जाँच के लिए भेजे। वही अपर आयुक्त एफडीए ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि खाद्य संरक्षा विभाग को उत्तराखंड के सभी जिलों में मिठाई घी और मक्खन की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत मंगलवार से शुरू हुई कार्रवाई लगातार जारी रहेगी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लक्ष्य  उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का है। लेकिन  उधम सिंह नगर के किच्छा  में स्थानीय लोगों द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए है। लोगों का आरोप है  कि नशे के तस्करों की मिली भगत से किच्छा में खुलेआम अवैध नशे का व्यापार फल फूल रहा है। बाजार में आसानी से मेडिकल स्टोर से यह इंजेक्शन मिल जा रहे हैं। पुराना अस्पताल रोड़ के व्यापारियों का कहना था कि नशे के कारोबारियों का पता होने के बाद भी  उन पर कोई कार्यवाही नही होती है। उत्तराखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता के नेतृत्व में कृषि मंत्री गणेश जोशी की शव यात्रा निकालकर उसके पुतले को आग के हवाले किया आपको बता दें की युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी की शव यात्रा निकालकर गणेश जोशी के पुतले को आग के हवाले किया कांग्रेस प्रवक्ता से इस पर बेस्ट ने प्रदेश सरकार के विजिलेंस द्वारा 68 भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना के डाबो पर तंत्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है वहीं भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कई बार अधिकारियों का भ्रष्टाचार में संलिप्ता की बात कहते हुए नजर आए है साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाए है कि प्रत्येक विभाग में 30 से 40% की रिश्वत दिए बगैर अधिकारी कोई काम नहीं करते स्वयं सहायता समूह द्वारा टेक होम राशन को एनसीसीएफ़ को देने का विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर महिला मोर्चा कांग्रेस ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ मिलकर सचिवालय कूच किया। कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष में ज्योति रौतेला ने कहा कि साल 2014 में मुख्यमंत्री हरीश रावत की कांग्रेस सरकार में 6 माह से 3 साल व 14 से 18 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए टेक होम राशन की सुविधा की गई थी जिसमें स्वयं सहायता समूहों कि ग्रामीण व शहरी महिलाओं द्वारा यह कार्य किया जाता था जिससे उनको भी रोजगार उपलब्ध होता था देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित एक पटाखा गोदाम में तड़के अचानक आग लग गई। पटाखों के धमाकों से क्षेत्र दहल उठा और देखते ही देखते आग विकराल हो गई। क्षेत्रवासियों की सूचना फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आज सुबह 03:45 बजे फायर स्टेशन देहरादून को पटाखों के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। जिस पर फायर स्टेशन अधिकारी कर्मचारियों के फायर टेंडर लेकर रवाना हुए।पार्क रोड ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पटाखों के गोदाम की आग को कड़ी मशक्कत कर करीब दो घंटे में बुझाया जा सका।