तिरुपति लड्डूओं में अब मिला तंबाकू आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने के आरोपों के बीच अब तंबाकू मिलने का दावा किया गया है। तेलंगाना की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसे लड्डू के अंदर कागज में लिपटे तंबाकू के टुकड़े मिले है। तिरुपति मंदिर के लड्डुओं को लेकर विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस संबंध में 2 याचिकाएं लगाई जा चुकी हैं। जम्मू-कश्मीर की 26 सीटों पर वोटिंग आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। इसमें 25.78 लाख मतदाता शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे। सेकेंड फेज की 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं। दूसरे फेज में 239 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 233 पुरुष और 6 महिलाएं हैं। गुजरात के साबरकांठा में ट्रक से टकराई कार 7 मौतें गुजरात के साबरकांठा में हिम्मतनगर हाईवे पर एक इनोवा कार की बुधवार सुबह ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कारसवार 7 लोगों की मौत हो गई। 1 गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज हिम्मतनगर सिविक अस्पताल में चल रहा है।कार के अगले हिस्से को गैस कटर से काटकर शव निकाले गए हैं। PDP के बिना जम्मू-कश्मीर में कोई सरकार नहीं - महबूबा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार धर्मनिरपेक्ष होगी। हमारी पार्टी के समर्थन के बिना यहां कोई सरकार नहीं बनेगी। पहले फेज के चुनाव में PDP नंबर एक पार्टी के तौर पर उभरी है। कांग्रेस पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस की जेब में है। तिरुपति लड्डू विवाद- हाईकोर्ट में सुनवाई आज तिरुपति प्रसादम (लड्डू) विवाद को लेकर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। YSR कांग्रेस ने कोर्ट से नायडू के आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी बनाने की मांग की है। तिरुपति मंदिर के 300 साल पुराने किचन में रोजाना 3.50 लाख लड्डू बनते हैं। तिरुमाला ट्रस्ट हर साल प्रसादम से सालाना 500 करोड़ रुपए कमाता है। सेक्स एजुकेशन वेस्टर्न कॉन्सेप्ट नहीं - सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों के अश्लील वीडियो के अपराध पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार को समग्र रूप से यौन शिक्षा कार्यक्रम लागू करने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में बच्चों की अश्लील वीडियो के कानूनी और नैतिक परिणामों को भी शामिल किया जाएगा। इससे अपराधियों को रोकने में मदद मिलेगी। कोर्ट ने कहा - सेक्स एजुकेशन वेस्टर्न कॉन्सेप्ट नहीं है। कंगना के बयान से बीजेपी ने किया किनारा कंगना रनौत ने एक बार फिर किसानों से जुड़ा बयान दिया है। उनके बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है। कांग्रेस ने कंगना के बयान को लेकर बीजेपी को घेरा है। कांग्रेस ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी 2021 में निरस्त किए गए तीन कानूनों को वापस लाने का प्रयास कर रही है और हरियाणा इसका करारा जवाब देगा। सेंसेक्स में 100 अंक की गिरावट शेयर्स फिसले शेयर बाजार ने आज 25 सितंबर को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 100 अंक की गिरावट के साथ 84800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की गिरावट है ये 25900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। IT और बैंकिंग शेयर्स में भी गिरावट दर्ज की गई है। पाकिस्तानी भिखारियों से सऊदी अरब परेशान सऊदी अरब ने पाकिस्तान से आने वाले भिखारियों की बढ़ती संख्या को लेकर शहबाज सरकार को चेतावनी दी है। पाकिस्तान से हर साल बड़ी संख्या में लोग उमराह वीजा (तीर्थयात्रा वीजा) पर सऊदी अरब जाते हैं और वहां भीख मांगने लग जाते हैं। सऊदी अरब ने शहबाज सरकार से इन पर रोक लगाने को कहा है। देश से माफी मांगे विनेश - योगेश्वर दत्त पूर्व रेसलर योगेश्वर दत्त ने कहा है कि विनेश फोगाट को देश से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उनके कारण पेरिस ओलिंपिक में भारत को एक मेडल का नुकसान हुआ है।योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।