महामहिम छिंदवाड़ा में दो दिन.... मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल दो दिवसीय दौरे पर कल छिंदवाड़ा आएंगे। उनके दौरा कार्यक्रम के अनुसार वह 26 सितंबर को तामिया के छिंदी हेलीपैड पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे। उसके उपरांत ग्राम छिंदी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करेंगे और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे। फिर वह ग्राम सिधौली में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और एक मंचीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी के घर भोजन करेंगे। इसके बाद वह शहर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे । जहां वह रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन 27 सितंबर को सुबह 10:30 बजे राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे वे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे । शिक्षा के मंदिर को शिक्षक ने किया कलंकित शहर से लगे शिकारपुर स्थित प्राथमिक शाला में आज सुबह एक शिक्षक की शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने पूरे शिक्षक जगत को शर्मशार कर दिया है। यह शिक्षक लंबे समय से स्कूल में पढ़ने वाली मासूम छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने के साथ ही उन्हें अश्लील वीडियो भी दिखाता था। इस मामले में छात्राओं ने अपने अपने माता-पिता से शिकायत की। उक्त मामले की शिकायत मिलने पर बीईओ बीआरसी और संकुल प्राचार्य द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। राज्यपाल के आगमन से पहले कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा 26 सितंबर को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के आगमन से पहले कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा तामिया विकासखंड के ग्राम छिंदी सिधौली व आंगनवाड़ी केंद्र बड्डाढाना छिंदी सहित अन्य स्थानों में तैयारियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसपी मनीष खत्री सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार एवं अन्य अधिकारी साथ में मौजूद रहे। अतिक्रमण पर फ़िर चला प्रशासन का बुलडोजर बुधवार को कोतवाली यातायात और नगर निगम की संयुक्त टीम ने जेल तिराहा से लेकर ईएलसी तक अतिक्रमण हटाने का फिर अभियान चलाया । इन सार्वजनिक स्थल पर दुकानदारों ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा था। जिससे यातायात बाधित हो रहा था। अब अतिक्रमण हटने के बाद जरूर आवागमन में लोगो को सुविधा मिलेगी। वही फल बाजार के कुछ युवकों द्वारा अतिक्रमण का विरोध करने पर तीन लोगों पर बीएनएस 170 के तहत मामला दर्ज किया गया है। निगम कमिश्नर सीपी रॉय का कहना है कि आगे भी अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और समय समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही जारी रहेगी। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 720 मरीजॊं का हुआ उपचार 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य की श्रृंखला में बुधवार कॊ चांद में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 720 उपचार कराने के लिए मरीजों ने पंजीयन कराया। जिसमें सभी का उपचार कर 531 मरीजॊं कॊ दवाइयां वितरित की गई और गम्भीर बीमारी से ग्रसित189 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया वही इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा देश का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया गया है गरीबों तक शासन की योजना पहुंचने का काम किया जा रहा है। आज मॊदी जी के कारण ही देश के सौ कराेड़ से अधिक लॊगॊं कॊ यॊजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में 27 सितंबर को राज्यपाल मंगू भाई पटेल दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आ रहे हैं। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के 65 विद्यार्थियों को महामहिम द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर मौजूद रहंगे। छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आज पत्रकार वार्ता का आयोजन छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में किया गया जिसमें कुलपति ने पत्रकारों को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने लोगो को दिलाई भाजपा की सदस्यता बुधवार को संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 एवं एकात्म मानवतावाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर सम्पूर्ण छिंदवाड़ा जिले के 1432 बूथ पर भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता महा अभियान चलाया गया भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने शहर के वार्ड न 08 के अंतर्गत बूथ क्रमांक 239 में वरिष्ठ नेता जनप्रतिनिधि पार्षद शक्ति केंद्र प्रभारी बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर पहुंचकर लोगो भाजपा की सदस्यता दिलाई। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 से जुड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए जिलेवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया है। स्काउट गाइड शिविर में सांसद रहे मौजूद जिला स्तरीय बेसिक स्काउट मास्टर बेसिक गाइड कैप्टन बेसिक फ्लॉक लीडर और बेसिक कम मास्टर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जो कि स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र में 6 दिनों तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें छिंदवाड़ा जिले से 143 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू मौजूद रहे। इस दौरान सांसद श्री साहू ने आयोजित कार्यक्रम में स्काउट गाइड के संबंध में चर्चा कर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया